नवरात्रि के बाद यक्षिणी साधना

*उच्च साधना…*
अपने आभामण्डल को यक्षिणी के आभामण्डल से कनेक्ट करके साधना करने वालों की यक्षिणी सिद्धि आसान हो जाती है. धन ,यौवन,प्रतिष्ठा देने में सक्षम यक्षिणी को वैसे तो साधक प्रेमिका,पत्नी, बहन या मां के रूप में अपनाते हैं. मगर एनर्जी गुरुजी  ने यक्षिणी को अध्यात्मिक मित्र के रूप में अपनाने को प्राथमिकता दी है. इस रूप में सिद्ध यक्षिणी भौतिक सुखों के साथ ही दैवीय लोक की रहस्यमयी जानकारियां देकर उच्च सिद्धियों के सफर में सहयोग करती है. इस रूप में यक्षिणी को पुरुषों के अतिरिक्त उच्च महिला साधक भी सिद्ध कर सकती हैं.

22310636_478922629161157_2354134356200002001_n27 सितम्बर, 2018
सभी को राम राम
यक्षिणी सिद्धि के लिये साधक तैयार हो जाये. साधारण से असाधारण बनने की  तैयारी कर ले.
नवरात्रि के बाद एनर्जी गुरुजी यक्षिणी साधना कराने जा रहे हैं. यक्षिणी साधना एक उच्च कोटि की साधना है. यक्षिणी साधना के लिए आप की पात्रता का होना बेहद जरूरी है. बहुत से साधकों की रिक्वेस्ट पर हमने गुरु जी से निवेदन किया कि वे एक बारी और यक्षिणी साधना कराएं. इससे पहले दो बार गुरूजी यक्षिणी साधना करा चूके है. गुरुजी ने निवेदन को स्वीकार किया और यक्षिणी साधना कराने का निर्णय ले लिया है. इस बार यक्षिणी साधना अक्टूबर के लास्ट में होगी. अब यह साधना दुबारा कब होगी इसके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.

जो भी साधक यक्षिणी साधना करना चाहते हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन तुरंत करा ले. यह साधना बहुत ही कम साधको को कराई जाएगी. आज ही अपनी डिटेल (अपना नाम, माता पिता का नाम, गोत्र और लेटेस्ट फोटो ) 9999945010 पर भेज दे. गुरुजी आप की पात्रता को चेक करेंगे उसके बाद आपको साधना की अनुमति मिल जाएगी. पात्रता सुनिश्चित होने के बाद साधना के नियम आपको बता दिए जाएंगे. जिन्हें आपको अभी से अपनाना होगा. साधना अक्टूबर के लास्ट में हरिद्वार में होंगी. जिसकी जानकारी आपको जल्द ही मिलेगी.
साधारण से असाधारण बनने के लिये, सक्षम साधनाओं की दुनिया में प्रवेश करें. इस विषय पर सहयोग के लिये हम सदैव आपके साथ हैं.

सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.
हेल्पलाइन-9999945010 (whatsapp)

गुरूजी के निकट शिष्य शिवांशु जी ने यक्षिणी को अपनी अध्यात्मिक मित्र बनाने की सिद्धी साधना को *मेरी स्वर्णेस्वरी साधना* शीर्षक से प्रस्ताविक ई बुक में लिखा है. शिवांशु जी की ई बुक डाउनलोड करें।

शिवांशु जी की बुक *मेरी स्वर्णेस्वरी साधना*

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: