संजीवनी उपचारक केंद्रों द्वारा जगह जगह राशन वितरण

1 लाख का डोनेशन: प्रधानमंत्री की तरफ से धन्यवाद संदेश

संजीवनी उपचारक केंद्रों द्वारा जगह जगह राशन वितरण

सभी साधकों को राम राम
मृत्युंजय योग फाउंडेशन को प्रधाममंत्री कार्यालय PMNRF की तरफ से Under Secretary fund द्वारा धन्यवाद संदेश भेजा गया है। फाउंडेशन ने कोरोना से लड़ाई में सरकार के सहयोग हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख की राशि भेजी थी। मृत्युंजय योग फाउंडेशन महामारी से लड़ाई में आगे भी यथासंभव सहयोग करेगा। साथ ही एनर्जी गुरु श्री राकेश आचार्याजी ने मृत्युंजय योग के सभी साधकों को सीधे प्रधानमंत्री राहत कोष में क्षमतानुसार दान भेजकर कोरोना से लड़ाई में सरकार का साथ देने की अपील की है।
इस बीच गुरु जी के निर्देश पर देश के विभिन्न स्थानों पर संजीवनी उपचारक केंद्रों द्वारा गरीबों में राशन वितरण किया जा रहा है। दिल्ली, नोएडा, पूना, बंगलौर, अहमदाबाद, अलीबाग महाराष्ट्र, मेघालय, कानपुर, जोधपुर और कनाडा के संजीवनी उपचारक सेंटर के संचालकों को संकट की इस घड़ी में अपने आस पास गरीब परिवारों की मदद के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें सूखा राशन बांटने के निर्देश दिए गए हैं। सेंटर संचालक आटे की बोरियों सहित सूखे राशन का वितरण कर रहे हैं। ताकि जरूरतमंद परिवार लॉक डॉउन के बाद भी राशन की किल्लत से उबर सकें।
सबका जीवन सुखी हो
यही हमारी कामना है।

Leave a comment