सभी को राम राम
महासाधना का लाभ सभी को मिले इसके लिए गुरूजी ने इसे निःशुल्क कर दिया है. पहले महा साधना में देवत्व जागरण रुद्राक्ष का उपयोग किया जाता था. जिसे 140 दिन के भीतर चेंज करना होता था. क्यों की महासाधना के जरिये लगातार नकारात्मक उर्जाओ को निकाला जाता था. बहुत से साधक समय पर चेंज नहीं कर रहे थे और कुछ साधक फाइनेंशली स्ट्रांग ना होने के कारण उसे बदल पाने में सक्षम नहीं थे. बहुत से साधक रुद्राक्ष की अनिवार्यता के कारण महासाधना में सम्मिलित नहीं हो पा रहे थे. इसलिए गुरुजी ने रिसर्च करके महा साधना में रुद्राक्ष की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. साथ ही महा साधना को दिन में भी लोग कर सके इसका भी जरिया निकाला. इसके लिए गुरु जी अब महा साधकों के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करेंगे।पहले गुरुजी को पहले 2 घंटे बैठना होता था अब गुरु जी अब 4 घंटे बैठेंगे. अब गुरुजी 4 घंटे ध्यान साधना करके ऊर्जाए एकत्रित करेंगे और फिर उन्हें साधकों के आभामंडल और ऊर्जा चक्रो में स्थापित करेंगे. आप को सिर्फ महासाधना की दक्षिणा के रूप में महासाधना करने के 24 घंटे के भीतर किसी जरूरत मंद को भोजन जरूर करना है. यह अनिवार्य है. महासाधना की उर्जाये विशुद्ध रूप से आपको मिले इसके लिए यह दक्षिणा जरूरी है. इसको बिलकुल भी ना भूले. इस दक्षिणा का एक लाभ और भी है इससे घर में बरकत बनी रहती है.
महा साधना रुद्राक्ष का क्या करें ?
जिनके पास कुंडली जागरण और प्रारब्ध उपचारित रुद्राक्ष है उन्हें जल प्रभाव कर दे.
जिनके पास देवत्व जागरण रुद्राक्ष है वह उसे अपने पास रख भी सकते हैं और जल प्रभाव भी कर सकते हैं. एनर्जी रिपोर्ट के उपाय और ब्रह्मांडीय उर्जा से स्नान में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. ब्रह्मांडीय उर्जा से स्नान और एनर्जी रिपोर्ट में आपको जो रुद्राक्ष एनर्जी रिपोर्ट के साथ प्राप्त हुआ है उसी का उपयोग करना है.
महा साधना अवचेतन जागरण चित्र क्या है ?
यह गुरु जी द्वारा सिद्ध किया हुआ फ़ोटो है. इसके जरिए महासाधना के दौरान आप गुरुजी से जुड़ जाएंगे. महासाधना के समय इसे अपने सामने रख कर महासाधना करें. पहले गुरुजी महासाधना के लिए रुद्राक्ष को माध्यम बनाते थे. अब गुरुजी महासाधना अवचेतन जागरण चित्र को माध्यम बना कर महासाधना करा रहे है. इसके परिणाम बहुत दिव्य आने वाले है.
महासाधना अवचेतन जागरण चित्र कैसे प्राप्त करें ?
निचे दिए गए लिंक को फॉलो करके महासाधना अवचेतन जागरण चित्र को को डाउनलोड कर ले. इसका आप कलर फोटो बनवा ले. मोबाइल को सामने रख कर भी साधना कर सकते है. साधना के दौरान मोबाइल फ्लाइट मोड (Aeroplane mode) पर हो.
महासाधना अवचेतन जागरण फोटो का साइज कितना हो.?
फोटो का साइज इतना होना चाहिए कि जिसे आप आसानी से देख सके. फोटो में आपको गुरु जी के माथे के बीच मे लगे तिलक को खुली आंखों से अपलक देखना है. परिवार के सभी लोग एक साथ साधना करते हैं तो वे एक बड़ी फोटो बनवा ले सभी एक ही फोटो को देखते हुए माह साधना करें. परिवार के सभी लोग एक साथ जब महा साधना करते हैं तो उसके परिणाम कई गुना बढ़ जाते हैं.
महासाधना की ई बुक: नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करके महासाधना की ई बुक डाउनलोड कर ले. इसमें महासाधना की पूरी विधि दी हुई है.
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.