free energy checkup- android app

free energy checkup- android app,
अब घर बैठे अपनी एनर्जी की जांच करना हुआ और भी आसान

राम राम, मै गौरव
गुुरु जी की तरफ नये साल की पूर्व संध्या पर आप सभी को अनमोल गिफ्ट दिया जा रहा है. वो है आनलाइन एनर्जी चेकअप का एनराइड एप. जिसे आप अपने खास लोगों की खशहाली के लिये गिफ्ट के रूप में शेयर कर सकते हैं.
आज 31 दिसम्बर को मृत्युंजय योग संस्थान की तरफ से आनलाइन एनर्जी चेकअप एनराइड एप लांच कर दिया गया. जिससे देश विदेश के लोग घर बैठे कभी भी कहीं भी अपनी एनर्जी की जांच कर सकेगे.
एेेस वश्व में पहली बार हुआ है.जब मनोविज्ञान की तकनीक से सफलता पूर्वक एनर्जी जाचं हो रही है. इससे पहले एेसी कोई तरकीब नही थी जिससे लोग खुद अपनी एनर्जी की जांच कर सकें. वो भी घर बैठे बैठे.
एनर्जी जांच के साथ ही गुरुजी लोगों को बिगड़ी एनर्जी ठीक करने के फ्री समाधान भी भेज रहे हैं.
येे गुरु जी की लम्बी रिसर्च का परिणाम है. वे और उनकी एनर्जी रिसर्च टीम के लोग पिछले 6 साल से इस पर रिसर्च कर रहे थे. इस तकनीक के बहुत ही शानदार नतीजे मिल रहे हैं. नीचे हम आपके साथ कुछ स्क्रीन शाट शेयर कर रहे हैं.जो इस तकनीक की प्रमाणिकता है.
इस बीच जो लोग आनलाइन फार्म भर रहे हैं, वे सुनिश्चत कर लें कि जो मोबाइल नं. फार्म में लिखा है, वो फार्म भरे जाने केबाद कम से कम 30 मिनट तक नेटवर्क में रहे. नेटवर्क की समस्या होने पर जांच रिपोर्ट का मैसेज न पहुंचने की बात सामने आई है.
आज से फ्री एनर्जी जांच का कैम्प पूरा हो रहा है.
मगर जो लोग एनराइड एप के जरिये फार्म भरेंगे 31 जनवरी 17 तक प्रोसेस फीस नही देनी होगी.
एप डाउन लोड करने के लिये अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर
free energy checkup
टाइप करें.
एप खुल जाएगा. उसे अपने फोन में डाउन लोड कर लें. एप बहुत छोटी और आसान है. इस पर अधिक डाटा खर्च नही होता. जल्दी खुलती है. इसे आप अपने उन खास लोगों को नए साल के गिफ्ट के रूप में शेयर कर सकते हैं जिन्हें उलझनों से मुक्त देखना चाहते हैं.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: