Free Energy Check up camp
24 व 25 दिसम्बर को मुम्बई में
राम राम, मै अरुण
शिव प्रिया जी के सानिग्ध में कल और परसों दो दिन मुम्बई आश्रम मे फ्री एनर्जी चेकअप कैम्प का आयोजन हो रहा है. जिसमें आने वाले साधकों की एनर्जी चेक की जाएगी. जिससे उनकी समस्याओं के समाधन और निदान का पता चलेगा.
सााथ ही शिवप्रिया जी लोगों की समस्याओं के सरल व सुरक्षित समाधान के लिये एनर्जी बैग के संकल्प कराएंगी. वहीं से एनर्जी बैग की शुरूआत की जा रही है. गौरतलब है कि सिद्ध एनर्जी बैग सभी तरह की समस्याओं पर नियंत्रण में कारगर साबित हुए हैं.
अधिक जानकारी के लिये लिंक क्लिक करें…
https://shivsadhak.com/energybag/
मुम्बई आश्रम में आकर अपना एनर्जी चेक अप कराने और शिवप्रिया जी से एनर्जी बैग का संकल्प लेने के लिये 9999945010 पर या 7666261111(पूजा, मुम्बई) से सम्पर्क कर सकते हैं।
मुम्बई आश्रम का पता…
प्लाट नं 108, sec 8, H लेन,
सागर विहार, वासी
नवी मुम्बई 400705.