घर बैठे शिवप्रिया के साथ साधना

shivpriya shiv sidhi1

*घर बैठे शिवप्रिया के साथ साधना*
*16 मार्च से आरम्भ*

*तन मन धन की सफलताओं और आध्यात्मिक उन्नति के लिये जो साधक घर बैठे शिवप्रिया के साथ साधना करने के इच्छुक हैं। वे आगे दिए नियम समझकर तैयारी कर लें। घर बैठे यह साधना 16 मार्च 20 दिन सोमवार से आरम्भ होगी। तब तक साधक अपनी तैयारी कर लें।*

शिवप्रिया के साथ गहन साधना के नियम…
1. साधना शुरू होने के एक दिन पहले दीपक स्थापित करना है. उसके तेल में चंदन तेल की कुछ बूदें होंगी.
2. दीपक 7 दिनों तक अखंड जलेगा. उसे उसके स्थान से हटाना नही होगा.
3. साधक रोज रात 9 से 10 बजे के बीच 1 घंटे *ऊं. नमः शिवाय* मंत्र का जप करके साधना करेंगे.
4. चंदन की सुगंध के जरिये साधक शिवप्रिया से जुड़ेंगे. उसी सुगंध के माध्यम से उनकी चेतना सूक्ष्म जगत में प्रवेश करेगी. वहां शिवप्रिया को विभिन्न लोकों में भ्रमण करते देख सकेंगे. इसलिये साधना कक्ष में चंदन की भरपूर खुशबू हर समय रखनी होगी. खुद चंदन का इत्र लगाकर बैठेंगे.
5. मंत्र जप के समय साधना कक्ष में किसी अन्य का प्रवेश वर्जित होगा.
6. साधना के दिनों में पवित्रता और ब्रह्मचर्य का पालन होगा.
7. चंदन की सुगंध के जरिये साधकों की उर्जा शिवप्रिया हर दिन अपने साथ कनेक्ट करेंगी. इसलिये साधक चंदन का इतर लगाकर साधना करें।
8. साधना के दिनों में मांसाहार वर्जित होगा. सुपाच्य और सात्विक भोजन ही करें.
9. उन दिनों किसी को नुकसान नही पहुंचाना है.
10. रोज किसी एक जीव की किसी भी रूप में सहायता करनी है. यह वे भोजन या दान देकर भी कर सकते हैं.
11. हर दिन जल में चंदन डालकर शिवलिंग पर लगभग एक लीटर जल अर्पित करना होगा.

Leave a comment