8 नवंबर, 2018
सभी को राम राम
सभी को राम राम
सभी को गोबर्धन पूजन की शुभकामनाएं.
11 नवंबर को दिल्ली आश्रम में दीप उत्सव मनाया जाएगा और आश्रम में दिवाली सेलिब्रेशन होगा. दीपावली पर बहुत से लोग ब्लैक मैजिक काला जादू करते है. बड़ी संख्या में लोग ब्रम्हांड में विचर रही इन काली शक्तियों के शिकार हो जाते हैं, कुछ लोग ब्लैक मैजिक के शिकार हो जाते हैं. दीप उत्सव के जरिए दिल्ली आश्रम में गुरुजी साधकों के भीतर से ऐसी तमाम नकारात्मक ऊर्जाओं का विनाश करेंगे जिससे साधकों का जीवन निर्विघ्न होगा.
दीप उत्सव पर सभी साधकों द्वारा 5 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. तीन दीपों के जरिए साधकों के भीतर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म किया जाएगा. ब्लैक मैजिक, काली शक्तियों और तंत्र मंत्र जैसी सभी नकारात्मक ऊर्जाओं का विनाश करने में त्रिकाल दीप ही सक्षम है.
एक दीप प्रज्वलन के द्वारा गुरुजी साधकों के आभामंडल में भगवान गणेश की ऊर्जाओ को स्थापित करेंगे. एक दीप द्वार गुरुजी साधकों के आभामंडल में माता लक्ष्मी की ऊर्जाओं को स्थापित करेंगे.
दीप उत्सव और दिवाली सेलिब्रेशन में आप सभी का स्वागत है.
Helpline:- 9999945010
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.
शिव शरणं