इसके द्वारा अपने घर को हर प्रकार की नकारात्मकता से सुरक्षित करें
सभी को राम राम
घर का औरिक सुरक्षा कवच बना कर घर को सभी तरह की नकारात्मक उर्जाओं से सुरक्षित किया जाता है. आप भी इसे अपनाएं और अपने घर को नकारात्मक उर्जाओ उसे सुरक्षित करें.
सबसे पहले भगवान शिव से प्रार्थना करें कहें…
हे शिव आप मेरे गुरु है मैं आपका शिष्य हूं. मुझ शिष्य पर दया करें. मै आपको साक्षी बनाकर अपने घर केे लिये औरिक सुरक्षा कवच का निर्माण कर रहा हूं। इसकी सफलता के लिये मुझे दैवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करें.
आंखे बंद करके आराम से बैठ जायें। अपने घर के लिए महासंजीवनी रुद्राक्ष से इलेक्टि्रक वायलेट उर्जा के सुरक्षा कवच की मांग करें। कहें :-
* हे महासंजीवनी रुद्राक्ष मेरे घर को इलेक्टि्रक वायलेट उर्जा का अभेद सुरक्षा कवच प्रदान करें।
* अब इस सुरक्षा कवच को एक और पिरामिड आकार के कवच में सुरक्षित करें.
* इस सुरक्षा कवच में मेरे घर के सभी लोगों की खुशियों के लिये प्रेम व प्रकाश के आने जाने की राह दें।
* इस सुरक्षा कवच को…..
गुस्सा, तनाव, तंत्र, ग्रह, वास्तुदोष प्रेतबाधा सहित किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जाऐं भेद न सकें।
* मुझ पर, मेरे परिवार पर व मेरे घर पर उनका कोई दुष्प्रभाव न पड़े। मै, मेरा परिवार और मेरा घर इस सुरक्षा कवच में सुखी और सुरक्षित रहें ।
* हे महासंजीवनी रुद्राक्ष मेरे घर को इलेक्टि्रक वायलेट उर्जा का अभेद सुरक्षा कवच प्रदान करें।
* अब इस सुरक्षा कवच को एक और पिरामिड आकार के कवच में सुरक्षित करें.
* इस सुरक्षा कवच में मेरे घर के सभी लोगों की खुशियों के लिये प्रेम व प्रकाश के आने जाने की राह दें।
* इस सुरक्षा कवच को…..
गुस्सा, तनाव, तंत्र, ग्रह, वास्तुदोष प्रेतबाधा सहित किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जाऐं भेद न सकें।
* मुझ पर, मेरे परिवार पर व मेरे घर पर उनका कोई दुष्प्रभाव न पड़े। मै, मेरा परिवार और मेरा घर इस सुरक्षा कवच में सुखी और सुरक्षित रहें ।
ऐसा ही हो, ऐसा ही हो, ऐसा ही हो , तथास्तु।
भगवान शिव का धन्यवाद करें.
एनर्जी गुरु राकेश आचार्या जी का धन्यवाद करें.
महासंजीवनी रुद्राक्ष का धन्यवाद करें.
खुद को धन्यवाद दे.
सबका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.