संजीवनी उपचार के द्वारा फाइनेंसियल प्राब्लम से मुक्ति
संजीवनी उपचार में गुरु जी ने उन लोगों के लिए उर्जा का सरल समाधान दिया है जो आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. जिनके पास जरुरत भर का पैसा आता ही नहीं. आता है तो रुकता ही नहीं.
इसका कारण है मूलाधार चक्र में खराबी.
मूलाधार चक्र पीठ पर सबसे नीचे जहां रीढ़ की हड्डी समाप्त होती है वहां होता है. इसका रंग लाल होता है. इसकी चार पंखुड़ियां होती हैं. तीन पंखुड़ियां लाल और एक पीली होती है. पीली पंखुड़ी जब गंदी हो जाती है तो आर्थिक समस्या उत्पन्न होती है. यही पंखुड़ी जब टेढ़ी हो जाती है तो कर्ज बढ़ने लगता है. इसे ठीक करना जरूरी है.
गुरु जी ने इसके लिए बहुत ही सरल और प्रभावी विधि खोजी है. उसे आपके कल्याण के लिए यहां प्रस्तुत किया जा रहा है. इसे सावधानी और लगन के साथ करें. बड़े चमत्कारिक नतीजे मिलते हैं इसके.
- दस मिनट का कोई योग करें. किसी साफ सुथरी जगह पर आराम से बैठ जायें. फिर . 16 बार लम्बी और गहरी सांसें लें.
- अपने से 3 से 5 फुट की दूरी पर सामने एक के ऊपर एक तीन बेलपत्र रखें. उनसे अनुरोध करते हुए कहें *मेरे मूलाधार चक्र में जो भी नकारात्मक उर्जायें हैं उन्हें विखंडित कर दें. आपका धन्यवाद.*
फिर ऊं. ह्रौं जूं सः मंत्र का जाप करते हुए बेलपत्र को 5 मिनट देखें. - बेलपत्र हटाकर उसकी जगह एक पीला फूल रख दें. फूल से कामना करते हुए कहें *आप मेरे मूलाधार चक्र में मौजूद सभी तरह की नकारात्मक उर्जाओं को अपने भीतर खींचकर चक्र की सफाई कर दें. आपका धन्यवाद. फिर उक्त मंत्र का जाप करते हुए उसे पांच मिनट देखें.
- पीला फूल हटाकर उसकी जगह लाल फूल रख दें. उससे कहें *आप मेरे मूलाधार चक्र को उर्जित करके स्वास्थ व सुडौल बना दें.* आपका धन्यवाद. उक्त मंत्र का जाप करते हुए फूल को दस मिनट तक देखें.
- बेलपत्र और फूलों को एकत्र कर लें. उन्हें घर के बाहर के किसी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चढ़ा दें. उर्जाओं के समग्र शोधन के लिए शिवलिंग पर जल जरूर चढ़ायें.
- भगवान शिव को धन्यवाद दे, इस सरल विधि के रचयिता एनर्जी गुरु राकेश आचार्या जी को धन्यवाद दें.
एेसा आपको 40 दिन तक रोज करना है. 90 दिनो के अंतराल पर इसे दोहराते रहें, जब तक धनवान न हो जायें तब तक. कुछ ही दिनों में आपकी आर्थिक दशा में सुधार होता नजर आने लगेगा. और आप समृद्धि की राह पर चल पड़ेंगे.
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.