एनर्जी गुरु राकेश आचार्याजी ने टोने टोटकों पर 9 साल से अधिक रिसर्च की. उन्होंने पाया कि हजारों साल से दैनिक जीवन का हिस्सा बने टोने टोटके रूढ़िवादिता नहीं बल्कि हमारी एनर्जी को साफ व संतुलित करने का सटीक विज्ञान हैं. घरेलू होने के कारण इनका उपयोग सरल और खर्च न के बराबर होता है. यदि इन्हें तय मानकों के अनुसार अपनाया जाये तो नतीजे बहुत ही सकारात्क निकलते हैं.
गड़बड़ तब हुई जब ये विज्ञान के विषय से अंजान लोगों के हाथों में चले गये. उन्होंने टोटकों की विधियों में तोड़ मरोड़ करके उन्हें पाखंड की भेट चढ़ा दिया. और टोने टोटके बदनाम हो गये. हम वैज्ञानिक विवेचना के साथ लाभकारी टोटकों को ग्रुप में पेस कर रहे हैं. ताकि हमारे साथी उनका लाभ उठा सकें. ध्यान रखें टोटकों का उपयोग सिर्फ उर्जा शोधन के लिये करेंगे. ध्यान रखें कि करने की विधि में मिलावट न करें. तोड़ मरोड़ कर किये जाने वाले टोटके नुकसान भी करते हैं. ध्यान रखें टोटकों के उपाय करने के साथ अपने कामकाज पर फोकस बनाये रखें.
ब्लैक मैजिक हटाने के लिये काली सरसों चौराहे पर फेकें
अक्सर देखने में आता है कि लोग अनजाने ब्लैक मैजिक का शिकार होकर लाइफ में पिछड़ जाते हैं. बेवजह काम काज बिगड़ जाते है. अकारण बीमार रहते हैं. बदनामी और झगड़ों का शिकार होते हैं. पैसे पैसे को मोहताज हो जाते हैं. रिलेशन बिगड़ जाते हैं. अपनी काबिलियत का उपयोग नही कर पाते. किये हुए काम का क्रेडिट नही मिलता.
दरअसल ब्लैक मैजिक के जरिये किसी के द्वारा किसी अन्य के आभामंडल में अनचाही एनर्जी का प्रवेश करा दिया जाता है। ये अनचाही नकारात्मक ऊर्जा ही उपरोक्त परेशानियां पैदा करती है। इन्हें हटाने का एक घरेलू नुस्खा नीचे देखें।
वापस लौटते समय किसी से बात न करें. न तो मोबाइल पर और न ही किसी दूसरे से. पीछे मुड़कर न देखें. ताकि जिस निगेटिव एनर्जी को सरसों के जरिये चौराहे पर फेंक कर आये हैं वो दोबारा कनेक्ट न होने पाये.
ये प्रयोग संडे के संडे तब तक करें जब तक आप खुद को बाधा मुक्त न महसूस करने लगें.
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.
हर हर महादेव
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुदेव को प्रणाम