केरल पीड़ितों की सहायता के लिये एनर्जी बॉल तकनीक
इसे अन्य उद्देश्यों के लिये भी अपना सकते हैं.
सभी अपनों को राम राम
केरल पीड़ितों की दैवीय सहायता हेतु एनर्जी बॉल प्रक्षेपित करने की विधि नीचे देखें।
शिव गुरु से आग्रह- हे शिव आप मेरे गुरु हैं मैं आपका शिष्य हूँ आपको साक्षी बनाकर केरल में बाढ़ पीड़ितों को दैवीय सहायता हेतु एनर्जी बॉल प्रक्षेपित कर रहा हूँ इसकी सफलता के लिये दैवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करें। आपका धन्यवाद!
उसके बाद
दोनों हाथों को दुआ मांगने की मुद्रा में उठाएं और दिव्य ऊर्जा से आग्रह करें- हे संजीवनी शक्ति शिव कृपा से मेरे हाथों में आ जाएं मैं आपको ब्रह्मांड में प्रक्षेपित कर रहा हूँ वहां से अनन्त गुना विस्तारित होकर केरल में बाढ़ पीड़ितों के पास जाएं, उनकी ऊर्जा को उपचारित करके उन्हें तन से मन से धन से सक्षम बनाएं उनके जीवन की पुनर्स्थापना करें उन्हें दैवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करें, शिव कृपा प्रदान करें।
आपका धन्यवाद!
उसके बाद
*ॐ ह्रौं जूं सः सर्व जनम पालय पालय सः जूं ह्रौं ॐ*
मन्त्र का मानसिक जप करें, कुछ ही क्षणों में दुआ की तरह उठे हाथों में कुछ भारी पन लगेगा या उनमें वाइब्रेशन या गर्माहट या ठंढक का अहसास होगा। तब हाथों को झटके के साथ सिर के ऊपर उठाते हुए पीछे की तरफ उछाल दें, जैसे हथेलियों पर रखे किसी बॉल को पीछे उछाल दिया हो।
आप द्वारा ब्रह्मांड में उछाली गयी ये संजीवनी शक्ति अपने लक्ष्य को अवश्य पूरा करेगी।
सबका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है