एनर्जी गुरु राकेश आचार्याजी ने टोने टोटकों पर 9 साल से अधिक रिसर्च की. उन्होंने पाया कि हजारों साल से दैनिक जीवन का हिस्सा बने टोने टोटके रूढ़िवादिता नहीं बल्कि हमारी एनर्जी को साफ व संतुलित करने का सटीक विज्ञान हैं. घरेलू होने के कारण इनका उपयोग सरल और खर्च न के बराबर होता है. यदि इन्हें तय मानकों के अनुसार अपनाया जाये तो नतीजे बहुत ही सकारात्क निकलते हैं.
गड़बड़ तब हुई जब ये विज्ञान के विषय से अंजान लोगों के हाथों में चले गये. उन्होंने टोटकों की विधियों में तोड़ मरोड़ करके उन्हें पाखंड की भेट चढ़ा दिया. और टोने टोटके बदनाम हो गये. हम वैज्ञानिक विवेचना के साथ लाभकारी टोटकों को ग्रुप में पेस कर रहे हैं. ताकि हमारे साथी उनका लाभ उठा सकें. ध्यान रखें टोटकों का उपयोग सिर्फ उर्जा शोधन के लिये करेंगे. ध्यान रखें कि करने की विधि में मिलावट न करें. तोड़ मरोड़ कर किये जाने वाले टोटके नुकसान भी करते हैं. ध्यान रखें टोटकों के उपाय करने के साथ अपने कामकाज पर फोकस बनाये रखें.
राम राम मै शिवप्रिया.
जासुन से मान सम्मान बढ़ायें….
1. कामकाज की सफलता के लिए….
कभी भी किसी काम के लिए, या यात्रा पर जाते समय, एक नारियल लें। उसको हाथ में ले कर, 11 बार श्री हनुमते नमः कह कर, धरती पर मार कर तोड़ दें। उसके जल को अपने ऊपर छिड़क लें और गरी को निकाल कर बांट दें. तथा खुद भी खाएं, तो यात्रा सफल रहेगी तथा काम भी बन जाएगा।
गुरु जी ने अपनी रिसर्च में पाया कि इससे आभामंडल में फैली रुकावटों की एनर्जी टूट जाती है. साथ ही मूलाधार चक्र फचारित होकर आत्मबल को बढ़ाता है.
2. मान सम्मान बढ़ाने के लिये जामुन ….
जामुन की टहनी को काट कर ताबीज में डाल कर लें. उसे गले में पहनने से मान-सम्मान बढ़ता है. यही नही इससे व्यक्तित्व मे सम्मोहन भी बढ़ता है. ध्यान रखें कि इस ताबीज को पहने रहने के दौरान किसी से बहस न करें.
गुरु जी ने अपनी रिसर्च में इसके बड़े ही चमत्कारिक नतीजे देखे. उन्होंने पाया कि जामुन की उर्जाएं हमारे सहस्रार एवं नाभि चक्रों को उपचारित करती हैं. आंशिक रुप से अनाहत चक्र पर भी सकारात्मक असर डालती हैं.
हर हर महादेव.
शिवगुरु को प्रणाम
गुरुदेव को प्रणाम.