ग्रहण काल की साधना गुरू के सानिग्ध में की जाये तो परिणाम और भी शानदार मिलते हैं.
सभी को राम राम
इस बार ऋषीकेश में साधक चंद्र ग्रहण की सिद्धी अर्जित करेंगे.
आगामी चंद्र ग्रहण (27 July 2018 ) मकर राशि का है. ज्योतिष की बोली में इसका दुष्प्रभाव अधिकांश लोगों पर पड़ता है. इसके प्रभाव से लोगों के अनाहत चक्र, मणिपुर चक्र और स्वाधिष्ठान चक्र गड़बड़ाते हैं. कुछ लोगों के मूलाधार चक्र भी बिगड़ जाता है.
प्रभावित लोगों को बेवजह की बदनामी, बेचैनी, रिश्तों में टूटन, आर्थिक तनाव और मानसिक बीमारियां परेशान कर सकती हैं.
*दूसरी तरफ चंद्र ग्रहण के दौरान की गई सक्षम साधना से दुष्प्रभाव उलट जाते हैं. समृद्धि और प्रतिष्ठा का आकर्षण होता है. स्थाई सुख का योग बनता है.*
ग्रहण काल की साधना गुरू के सानिग्ध में की जाये तो परिणाम और भी शानदार मिलते हैं.
सो सभी साधक अपने गुरू के सानिग्ध में चंद्र ग्रहण साधना करें. निःसंदेह सिद्धियां अर्जित कर लेंगे.
जिनके जीवन मे धन की कमी है.
जो आर्थिक संकट से जूझ रहे है.
कर्ज जिनका पीछा नही छोड़ रहा.
जिन्हें लगता है देवी लक्ष्मी उनसे रूठी हुई है.
जिन्हें कैरियर में सफलता नही मिल पा रही है.
वे सभी चंद्र ग्रहण पर समृद्धि साधना जरूर करें.
27 जुलाई को चंद्र ग्रहण है. चंद्र ग्रहण का समय 27 जुलाई रात्रि 11:54 PM से 28 जुलाई रात्रि 03:48 AM बजे तक रहेगा. 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा भी है.
साधना सिद्धियों के लिए ग्रहण सर्वोत्तम समय होता है. ग्रहण की नकारात्मक उर्जाओं से बचने का सर्वाधिक असरदार तरीका खुद को सकारात्मक बनाये रखने का है. इसीलियेग्रहण के समय शुद्धता और देव आराधना पर जोर दिया जाता है. विकिरण का प्रभाव अधिक संवेदनशील वस्तुओं पर ज्यादा होता है. खाने पीने की चीजें अधिक संवेदनशील होती हैं. इसीलिये ग्रहण के समय कुछ भी न खाने की सलाह दी जाती है.
अध्यात्म विज्ञान ग्रहण का लाभ उठाने की भी सलाह देता है.
उस समय ब्रह्मांड में अध्यात्मिक उर्जाओं की आवृत्ति विस्तारित होती है. जिसका लाभ उठाने के लिये मंत्र सिद्धी की जाती है.
यदि कोई मंत्र सालों जपने के बाद भी सिद्ध नही हो रहा है तो भी ग्रहण के समय उसके सिद्ध होने की सम्भावना कई गुना बढ़ जाती है.
इस बार चंद्र ग्रहण पर गुरुजी विशेष साधना कराने जा रहे हैं. जिन साधको के जीवन मे धन की कमी है, उनके लिए यह साधना चमत्कार साबित होगी.
27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का अवसर भी है ऋषिकेश में ही गुरु पूर्णिमा उत्सव भी मनाया जाएगा जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं. जो साधक साधना में शामिल होना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन अभी करा ले. रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.
कॉल on 9999945010, 8377919461
साधना स्थल:- BHARAT BHUMI ; GMVN . NATRAJ CHOWK BSNL COLONY RISHIKESH (UK)
Pin code:- 249201
आप सब का जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है