दुष्प्रभाव से बचने के लिये बेलपत्र पर राम राम लिखकर आभामंडल की सफाई करें
सभी अपनों को राम राम, आज दो बातें कहनी हैं.
1… आप में से कुछ साथी एेसे हैं जो हर दिन निजी तौर पर मुझे राम राम या प्रणाम लिखते हैं, बावजूद इसके कि मै हफ्तों उन्हें रिप्लाई नही कर पाता. एेसी लगन देखकर मन से स्वतः कामना निकलती है … हे शिव आप मेरे गुरू हैं मै आपका शिष्य हूं मुझ शिष्य पर दया करें. मेरी विनती स्वीकारें *रिप्लाई न मिलने की परवाह किये बिना मुझे याद करते रहने वालों के जीवन में मुझसे पहले खुशियां भरते रहना*
2…. ब्रह्मांड की उर्जाओं में फिर बदलाव हो रहा है. सुनहरे उर्जा क्षेत्र में नीली-पीली-लाल उर्जाओं की मिलावट हो रही है. हलांकि अधिकांश लोगों को इससे फायदा ही होगा. फिर भी जिन्हें लगे कि बदनामी, इंफेक्शन, धनाभाव बढ़ रहा है, वे तुरंत अपने आभामंडल की सफाई शुरू कर दें और 45 दिन तक नियमित करते रहें. नीली उर्जा में पीली व लाल उर्जा की मिलावट से बचने के लिये बेलपत्र पर लाल रंग के चंदन या स्याही से राम राम लिखें. उन पर केशर के छीटे देकर घर से बाहर किसी मंदिर के शिवलिंग पर चढ़ायें. जब सब ठीक लगने लगे तब प्रयोग बंद कर दें.
जो लोग नियमित महासाधना कर रहे हैं उन्हें कुछ और करने की जरूरत नहीं.
आपका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.