रुद्राक्ष से टेलीपैथी.
2 दिसंबर को दिल्ली आश्रम में रुदाक्ष से टेलीपैथी करना सीखिए…
राम राम
2 दिसंबर को गुरुजी दिल्ली आश्रम में साधको को रुद्राक्ष से टेलीपैथी के जरिये बातें करना सिखाएंगे. संजीवनी उपचार में रुद्राक्ष से टेलीपैथी संजीवनी उपचार को सरल और सटीक बनाती है. रुद्राक्ष सामने वाले व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी साधक को देता है. दिल्ली आश्रम में गुरु जी सामूहिक रूप से पहली बार रुद्राक्ष से टेलीपैथी करना सिखा रहे हैं जो भी साधक सीखना चाहते हैं वह आश्रम आकर सीख ले. 3 दिसंबर को गुरुजी दिल्ली आश्रम में संजीविनी घंटा तैयार करना सिखाएंगे और संजीवनी घंटे से संजीवनी उपचार करना भी सिखाएंगे. जो भी लोग रुद्राक्ष से टेलीपैथी करना सीखना चाहते हैं वह शनिवार और रविवार को दिल्ली आश्रम में जरूर पहुंचे.
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है
टीम मृत्युंजय योग