ब्रह्माडीय उर्जाओं में मिलावट से आपदाओं का खतरा फिर भी फाइनेंसियल परेशानियां दूर होंगी
सभी अपनों को राम राम
*ब्रह्मांड इन दिनों कई तरह के एेसे बदलावों से गुजर रहा है. जिनका असर सीधा इंशानी जिंदगी पर पड़ने वाला है.*
यूं तो ब्रह्मांड हर क्षण परिवर्तनशील है. मगर इन दिनों हो रहे बदलाव लोगों को देर तक प्रभावित करेंगे. गोल्डन उर्जा का प्रवाह निर्धारित से काफी तेज हो गया है. उसकी गति लगभग दो गुनी हो चली है. जो इन दिनों क्रीम उर्जा के क्षेत्र में प्रवेश कर गई है.
इन उर्जाओं की मिलावट सामान्य तौर पर खराब नतीजे ही लाती है. गति परिवर्तन भी नुकसान की तरफ ही इशारा करता है.
इसी बीच ब्रह्मांड के दायें छोर पर मौजूद सुनहरी उर्जा में नीली उर्जा का प्रवेश हो रहा है.
जो उस क्षेत्र को बिगाड़ेंगा. इस क्षेत्र की उर्जायें मानव मस्तिष्क को कंट्रोल करती है.
नीली उर्जा के पश्चिमी क्षेत्र में पहले ही लाल एनर्जी की मिलावट हुई पड़ी है.
ये सारे संयोग प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ेंगे.
जिसके परिणाम स्वरूप हानिकारक जीवाणु उत्पन्न होकर बीमारियों की शक्ल में लोगों को प्रभावित करेंगे. साथ ही कुछ आपदाओं का सामना करना पड़ेंगा.
इस बीच अच्छी खबर ये है कि जो लोग बार बार गलत फैसले लेकर खुद अपने काम बिगाड़ रहे थे. काफी समय से फाइनेंसियल परेशानी में फंसे थे. या बार बार अपने ही फैसलों के कारण नुकसान उठा रहे थे. उन्हें राहत मिलेगी. लोगों का आत्मबल वापस लौटेगा. फिजूलखर्ची रुकेगी.
जो लोग डिप्रेशन के शिकार हैं, उन्हें राहत जरूर मिलेगी. जो लोग हड्डियों या मांसपेशियों के रोग से परेशान हैं वे भी ठीक होने लगेंगे.
*ब्रह्मांड में परिवर्तन की इस बेला में सभी लोग नमक के पानी से जरूर नहायें. साथ ही एक चम्मच हल्दी गुनगुने पानी के साथ रोज खायें. या शिवलिंग पर हल्दी मिला पानी चढ़ायें.*
अपने शिव गुरु को याद करते रहें.
दुनिया में चाहे कुछ भी गुजर जाये , आप सुरक्षित रहेंगे.
आपका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.