16 मई 2016
मेरी कुंडली आरोहण साधना…2
प्रणाम मै शिवांशु
गुरुदेव की गहन साधना का आज दूसरा दिन है.
आप में से जो साधक कुंडली आरोहण साधना में शामिल होना चाहते हैं, गुरुदेव ने उनकी ऊर्जाओं पर काम शुरू कर दिया है.
उनके लिये कुंडली आरोहण यन्त्र के निर्माण का काम लखनऊ में आचार्यों की टीम कर रही है. आपको बताता चलूँ कि इस यन्त्र में बिल्ली की झेर ( नाल ) का भी उपयोग होता है. जिसकी उपलब्धता बहुत कम है. इसलिये लिमिटेड साधक ही इस साधना में शामिल हो सकेंगे.
अगर आपने पात्रता परीक्षण के लिये अभी तक अपना लेटेस्ट फोटो नही भेजा है तो तुरन्त भेजे. फोटो व् रिक्वेस्ट 9999945010 पर whatsapp करें.
कल से मै आपको अपनी कुंडली आरोहण साधना के बारे में भी बताऊंगा.
आपमें से किसी को इस साधना के बारे में कोई सवाल पूछना हो तो पूछ सकते हैं. वैसे जब मै अपनी साधना की जानकारी दूंगा तब आपके मन में आने वाले सभी सवालों के जवाब स्वतः मिल जायेंगे.
…. क्रमशः
सत्यम् शिवम् सुन्दरम्
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुवर को नमन.