महासाधना में बदलाव: एक्सरसाइज की जगह हर हर महादेव 

महासाधना में बदलाव: एक्सरसाइज की जगह हर हर महादेव
…………अब गुरुदेव करेंगे आपके लिये दो गुनी ज्यादा मेहनत

प्रणाम मै शिवांशु
महासाधना के महा परिणाम निकल कर रहेंगे। क्योंकि गुरुवर ने महासाधना के टाइम में बदलाव करके इसे सबकी पहुँच में ला दिया है।
बदलाव के मुताबिक अब साधकों को तो दिन में सिर्फ एक टाइम ही 10 मिनट की महासाधना करनी होगी। जबकि गुरुदेव खुद आपके लिए सुबह और रात में दोनों टाइम 20-20 मिनट मेहनत करेंगे।
गुरुवर को बहुत बड़ी संख्या में मेल मिलीं, जिनमें लोगों ने मजबूरी जताई कि कामकाज की टाइमिंग के कारण वे दोनों टाइम की साधना नही कर पा रहे। वे दिन में एक ही बार महासाधना में जुड़ पा रहे हैं।
गुरुदेव ने ऐसे लोगों की सुविधा के लिये अपनी मेहनत को दो गुनी बढ़ा दिया।
गौरतलब है कि अभी तक हर दिन की महासाधना सुबह व् रात मिलाकर 20 मिनट में पूरी हो रही थी। साधकों की ऊर्जाओं को साफ करके उर्जित करने और फिर उनकी प्रोग्रामिंग करने में 20 मिनट लगते ही हैं। अभी गुरुदेव सुबह के 10 मिनट में साधकों की कुंडली, आभामण्डल, ऊर्जा चक्रों को साफ व् उर्जित कर रहे थे। रात के 10 मिनट में धन व् प्रतिष्ठा के लिये उनकी प्रोग्रामिंग कर रहे थे।

अब उन्हें ये पूरी प्रक्रिया दोनों टाइम 20-20 मिनट करनी पड़ेगी। क्योंकि दोनों समय साधक अलग अलग हो सकते हैं। पहले सभी एक साथ बैठ रहे थे।
अब गुरुदेव महासाधना शुरू होने से 10 मिनट पहले सुबह 6.50 बजे और रात 9.50 बजे महासाधना में बैठ जायेंगे। और साधकों के लिये तीब्र प्रभाव वाली ब्रम्हांडीय ऊर्जाओं का खास आवाह्न करेंगे। ताकि साधकों को एक टाइम की ही साधना से पुरे नतीजे मिल सकें।
नमन है गुरुवर की उदारता को.।

महा साधना में बदलाव के बारे में हमारे कुछ सुधी साथियों ने ग्रुप में जानकारी दी। उसे नीचे दे रहा हूँ।
Navin Jain : महासाधना में नये बदलाव के लिये सत्गुरु को सभी शिव साधकों का धन्यवाद गुरूजी नें उन सभी साधकों को ऐक वरदान दिया है जो किसी कारण वेर्श दोनो टाइम की साधना में सम्मिलित नही हो सकत थे !अब ऐक ही समय की साधना में दोनो साधनाओ का लाभ ले सकते है ओंड ईवन नियम अपना कर! गुरूजी आप को धन्यवाद .धन्यवाद .धन्यवाद.पुनः धन्यवाद

Somesh Sharma :
राम राम
गुरूजी ने सभी की सुविधा के लिए महासाधना में कुछ बदलाव किये है | सुबह 7:00 Am – 7:10 Am या रात 10:00pm – 10:10Pm दोनो समय में से किसी भी एक समय पर अपनी अपनी सुविधा के अनुसार बैठ सकते है |
मंत्र जाप के लिए गुरूजी ने Odd Even Formula अपनाया है |

अब Odd date (1,3,5,7,9……) की महासाधना का मंत्र
” ॐ ह्रौं जूं सः माम् पालय पालय सः जूं ह्रौं ॐ ”
रहेगा।
और Even Date (2,4,6,8,10……) की महासाधना का मंत्र
“ॐ शं शंकराय धनम देहि देहि ॐ |”
रहेगा। धन्यवाद |
….
गुरुवर ने ये फार्मूला इसलिये अपनाया है ताकि कब कौन से मन्त्र का जाप होगा? इस पर कोई कन्फ्यूजन न रहे।
जैसा कि सोमेंद्र ने ऊपर बताया। उसके मुताबिक तय तारीखों में उन्ही मन्त्रों का जप किया जाना है।
मन्त्र जाप मानसिक रूप से करें।

गुरुदेव ने साधकों के लिए एक और बड़ी सुविधा उपलब्ध करा दी है।
जो लोग किसी वजह से महासाधना से पहले और बाद में एक्सरसाइज नही कर सकते। वे पहले और बाद में 5- 5 मिनट हाथों की मुट्ठियाँ भींचकर जोर जोर से ऊपर उठाते हुए तेज आवाज में हर हर महादेव बोलें।
ध्यान रखें हर हर महादेव बोलते हुए मन में किसी तरह की झिझक या शर्म के भाव नही होने चाहिए।
काफी लोगों ने बीमारियों या शारीरिक कारणों से एक्सरसाइज न कर पाने की विवशता जताई थी। गुरुदेव ने हर हर महादेव के जरिये उनका हल निकाला है।
सत्यम् शिवम् सुन्दरम्
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुवर को नमन.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: