प्रणाम मै शिवांशु
हम संजीवनी उपचार पर गुरुदेव की बुक के उपयोगी अंश ग्रुप में पोस्ट कर रहे हैं. उद्देश्य है आपको सक्षम संजीवनी उपचारक बनाना. वैसे तो जैसे जैसे कोर्स आगे बढ़ेगा, वैसे वैसे आपके मन में उठने वाले सवालों के जवाब स्वतः मिलते जायेंगे.
फिर भी किसी मुद्दे पर मन में कोई सवाल हो तो अपने कमेंट के साथ पूछते चलें. उपयुक्त समय पर आपको जवाब मिल जयेगा.
एक सक्षम संजीवनी उपचारक न सिर्फ खुद को समस्या मुक्त कर लेता है, बल्कि दूसरों के जीवन से भी दुखों को तिनके की तरह उड़ा देता है।
आगे हम जानेंगे कि शक्तिपात क्या है और इसे कैसे किया जाये.
सत्यम् शिवम् सुन्दरम्
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुवर को नमन.