राम राम मै अरुण
जीवन में हम कई बार एेसे मोड पर होते हैं जब एक सक्षम मार्ग दर्शन की जरुरत होती है.शिव यंत्र एेसी दशा में हर क्षण मदद करता है. नीचे अटैचमेंट में एक फोटो है. जिस पर नम्बर लिखे हैं. यही शिव यंत्र है. जिससे आप अपने समाधान ले सकते हैं. उनका अनुपालन करने से हम बड़ी से बड़ी समस्याओं को हरा सकते हैं. गुरुदेव ने अपनी रिसर्च में इसे बार बार प्रमाणित पाया है. आप भी आजीवन लाभान्वित हों.
प्रयोग विधि-
शिव यंत्र सामने रखें. प्रिंट आउट ले लें. या चाहें तो स्मार्ट फोन या टैव पर भी प्रयोग कर सकते हैं. चने का एक दाना ले लें. ऊं. नमः मंत्र का जाप करते हुए आंखें बंद करके चने को यंत्र पर छोड़ दें. चना जिस नम्बर पर रुके, वही आपका जवाब होगा. नम्बरों के मुताबिक जबाव नीचे लिखे हैं, उन्हें पढ़कर पालन करें. ध्यान रहे पहली बार जिस अंक पर चना रुके उसे ही अपना जवाब मानें. क्योंकि टने का दाना आपकी अवचेतन शक्ति द्वारा वहां पहुंचाया गया होगा. वही सही जवाब होगा.
शिव यंत्र के नम्बर और उनके फल-
1– हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का जप करें। कार्यों में आलस्य न दिखाएं। अपना कार्य ईमानदारी से करते रहें। सिर्फ छह माह में आपको सफलता मिलेगी, अच्छा समय शुरू हो जाएगा
2– अपने कार्यों के संबंध में किसी विश्वसनीय विशेषज्ञ से सलाह लें। मनमानी न करें। आपकी जिद हानि पहुंचा सकती है
3– अभी परिस्थितियां आपके पक्ष में नहीं बन रही हैं। कुछ समय प्रतीक्षा करें। ऊँ नम: शिवाय: मंत्र का जप करें। शिवजी को धतूरा चढ़ाएं। कुछ समय बाद आपकी किस्मत चमक जाएगी।
4– घर-परिवार में बड़े लोगों तथा बाहर के बुजुर्गों का आदर करें, उन्हें मान-सम्मान दें। जरूरतमंद लोगों को दान दें। लाभ का समय प्रारंभ होने लगेगा।
5– जिन लोगों की शादी हो चुकी हैं उनकी पत्नी की सहायता से बुरा समय समाप्त होगा। अविवाहित लोग प्रति मंगलवार और शनिवार हनुमानजी के दर्शन करें। लाभ होगा।
6– अभी आपके लिए संघर्ष के दिन हैं। दु:खों के निराकरण के लिए करीब दो साल तक आपको इंतजार करना पड़ सकता है। धार्मिक कार्य करते रहें।
7– बस अब आपका भाग्य आपका साथ देगा और आपका बहुत अच्छा समय आने वाला है। शिवजी का ध्यान करते रहें।
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुवर को नमन.
आपका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.