प्रणाम मै शिवांशु
गुरुदेव ने उन सभी लोगों की ऊर्जा का जागरण शुरू कर दिया है, जिन्होंने अवचेतन शक्ति साधना के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है.
अवचेतन शक्ति का जागरण होते ही साधक व्यक्ति के भीतर शिव तत्व का जागरण होता है. उसकी कामनाएं पूरी होने लगती हैं. साधक दूसरों के अवचेतन को पढ़ने और उनके ज्ञात अज्ञात को जान लेने की तकनीक से परिचित हो जाता है. साधनाओं में इसे महासाधना कहा जाता है.
3 जनवरी 16 को दिल्ली के हिंदी भवन में दोपहर 2 बजे के बाद साधना का मुहूर्त तय हुआ है. साधना के लिये रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.
साधना के लिये 9999945010 पर whatsapp या 8377919461 पर कॉल करके लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया.
उनकी लिस्ट गुरुवर के पास पहुंच चुकी है.
गुरुदेव ने कल से रजिस्टर्ड लोगों की ऊर्जा ठीक करनी शुरू कर दी है. वे उनके आभामण्डल, ऊर्जा चक्रों, कुंडली की सफाई करके उन्हें उर्जित कर रहे हैं. ताकि साधक अवचेतन शक्ति जागरण के योग्य बन सकें.
अवचेतन शक्ति साधना के लिये पात्रता बहुत कठिन होती है. इसीलिये गुरुवर इच्छुक लोगों को योग्य साधक बना रहे हैं.
गुरुदेव ने संकेत दिए हैं कि रजिस्टर्ड लोगों में से 70 प्रतिशत तक लोग साधना में शामिल होने लायक बन जायेंगे.
इस क्रिया की सफलता के लिये आपको भी अपने घर पर रहकर एक एक्सरसाइज करनी है. उसे मै कल बताऊंगा.
सत्यम् शिवम् सुन्दरम्
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुवर को नमन.