राम राम
उम्मीद है आप सभी ने संजीवनी समाधान शिविर के लिये रिजर्वेशन करा ही लिया होगा. जिन्हें स्थान नही मिल पा रहा है वे निराश हुए बिना अरुण जी के पीछे लग जायें. उन्हें आपके लिये जगह बनानी ही होगी. क्योंकि अवचेतन शक्ति साधना का ये मौका आगे आसानी से हाथ नही लगने वाला.
गुरुदेव ने सभी पर मेहनत करके अवचेतन साधना के लायक बनाने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है. जिनके रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, उन पर 26 नवम्बर से काम शुरू कर देंगे. लगातार एक महीने हर दिन 2 घण्टे मेहनत करके वे आपको अवचेतन साधना लायक बनाएंगे.
एक बार अवचेतन जाग उठा तो जीवन में किसी से कुछ मांगने की जरूरत नही पड़ती.
गुरुवर का निर्णय है कि साधना में शिव साधक या शिव साधिका ग्रुप से सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही लिये जाएँ. बाकी सीटों पर टी.वी. प्रोग्राम के जरिये अनुरोध कर रहे लोगों को भी अवसर दिया जाये. टी.वी. प्रोग्राम के जरिये अनुरोध करने वालों की गिनती बहुत ज्यादा है. अब तक उनके स्थान तकरीबन पूर्ण हो चले होंगे. उनके रजिस्ट्रेशन क्लोज होने को हैं.
हमने गुरुदेव से अनुरोध किया था कि वे अवचेतन साधना के लिये रिक्वेस्ट कर रहे सभी लोगों को मौका दें. इसके लिये जरूरत हो तो 3 जनवरी 16 के बाद होने वाले संजीवनी समाधान शिविरों में भी इसी साधना को शामिल किया जाये. मगर फ़िलहाल उन्होंने इससे इंकार कर दिया है. व्यस्तता के चलते वे अधिक लोगों को अवचेतन शक्ति साधना के लायक नही बना सकते.
सो फ़िलहाल हमें निर्धारित स्थान से ही काम चलाना पड़ेगा. मेरी कामना है कि आपको भी इसमें स्थान मिल सके.
संजीवनी समाधान के तहत गुरुवर साधकों के आभामण्डल, ऊर्जा चक्रों, कुंडली और अवचेतन की सफाई अवचेतन साधना से पहले करेंगे. जिससे सभी तरह की रुकावटें हट जाती हैं. साधक द्वारा की जाने वाली पूजा पाठ फलित होने लगती है. साधनाएं सिद्ध होने लगती हैं. उपाय लगने लगते हैं. जीवन सरल हो जाता है.
अरुण जी से सम्पर्क के लिये 9999945010 पर WhatsApp कर सकते हैं या 8377919461 पर कॉल कर सकते हैं.
सत्यम् शिवम् सुन्दरम्
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुवर को नमन.