तैयार हो जायें धरती के देवदूत बनने के लिये…

अवचेतन साधना में बदलाव
राम राम
आज मै आपको एक ख़ुशी वाली और एक कुछ निराशा वाली खबर दे रहा हूँ. दोनों एक दूसरे से जुडी हैं.
निराशा की खबर ये है कि अवचेतन शक्ति साधना की पात्रता परीक्षण में 80 प्रतिशत से अधिक लोग साधना के लिये अयोग्य साबित हो रहे हैं. गुरुदेव फोटो के आधार पर उनकी एनर्जी को जाँच रहे हैं, जिन्होंने 5 दिसम्बर 15 को हिंदी भवन में प्रस्तावित अवचेतन शक्ति साधना के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है.
आगे आप जानेंगे कि अवचेतन साधना अन्य साधनाओं की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण क्यों है और क्यों जरूरी है इसके लिये पूर्ण पात्रता. कैसे वे लोग चमत्कारिक हो जाते हैं जिन्होंने इस साधना को सिद्ध किया है.
अभी बस इतना जान लें कि जिन साधकों का अवचेतन जाग्रत व् नियंत्रण में होता है वो धरती पर रहने वाले देवदूतों की तरह होते हैं.
गुरुदेव अवचेतन शक्ति साधना में आपके अवचेतन को जगाकर उस पर कंट्रोल करना सिखयेंगे.
ख़ुशी की खबर ये है कि जो लोग अवचेतन साधना के लिये अयोग्य मिल रहे हैं, गुरुदेव ने उनकी पात्रता तैयार कराने का निर्णय लिया है. दरअसल आप लोगों का उत्साह देखकर गुरुदेव ने ये निर्णय लिया.
अगले एक माह तक गुरुवर उन सभी की ऊर्जा को ठीक करेंगे, जो लोग साधना के लिये अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.
इसलिये अवचेतन शक्ति साधना की तारिख बदल दी गयी है. अब साधना 5 दिसम्बर की जगह 3 जनवरी 16 को होगी. साधना स्थल हिंदी भवन ही होगा.
आप में से जो लोग अवचेतन शक्ति साधना करना चाहते हैं, उनके लिये ये अनमोल मौका हैं. क्योकि अवचेतन साधना की पात्रता बहुत कठिन होती हैं. और गुरुदेव साधकों की ऊर्जा का जागरण करके खुद उनकी पात्रता बनाने जा रहे हैं. ये बहुत संयम और मेहनत का काम होता है. गुरुवर इसे करने जा रहे हैं.
सो गुरुदेव की उदारता को शत शत नमन.
जो लोग अवचेतन साधना करना चाहते हैं वे तत्काल रजिस्ट्रेशन करा लें. ताकि गुरुदेव उनकी एनर्जी ठीक करके उन्हें पात्र और सक्षम साधक बना सकें.
सत्यम् शिवम् सुन्दरम्
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुवर को नमन.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: