राम राम मै शिवांशु
जो साधक समृद्धि साधना करना चाहते हैं वे अपना लेटेस्ट फोटो ग्रुप के इनबॉक्स में आज ही भेजें. अभी तक सिर्फ 88 लोगों के ही फोटो मिले हैं.
जिन्हें समृद्धि दुर्लभ लगती है वे इसे जरूर करें.
साधना की सफलता के कुछ खास लक्षण….
1. पहले ही हफ्ते से चेहरे की चमक बढ़ने लगेगी.
2. कुछ दिनों में होने वाली घटनाओं का आभास होने लगेगा.
3. लोगों का आपके प्रति आकर्षण बढ़ता नजर आएगा.
4. स्वप्न में देवी देवता आने लगेंगे.
5. आत्मबल लगातार बढ़ता जायेगा.
6. प्रसिद्धि बढ़ने लगेगी.
जिन्हें लाल हकीक की माला नही मिल पाई है. वे लाल मौली या लाल ऊँन में 27 मोटी गांठे लगाकर माला बना लें.
गुरुवर ने साधना के समय में थोडा बदलाव किया है अब साधना रात 10.30 से 11.30 के बीच होगी.
साधना के संकल्प और मन्त्र जप मिलाकर 1 घंटे रोज साधना होनी है.
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुवर को नमन.