राम राम मै शिवांशु
सावन के शुभ माह में गुरुदेव आप सभी को संजीवनी महासाधना शुरू कराने जा रहे हैं.
इस दिव्य और महान साधना यात्रा के लिये मेरी तरफ से शुभकामनायें.
संजीवनी महासाधना के लाभ…
1. गृह, नक्षत्र, बाधा दोष से राहत
2. बीमारियों से राहत
3. ऊर्जा चक्रों का जागरण
4. रुकावटों से राहत
5. मान सम्मान
6. हीलिंग पॉवर का जागरण
7. कुंडली का मूमेंट
8. सभी तरह की आर्थिक समस्याओं से राहत.
9. कलह से राहत
10. देव कृपा
11. मोक्ष की राह.
आमतौर से संजीवनी महासाधना सिद्धी में 6 साल तक का समय लग जाता है. इसे लिये इसे महासाधना कहा जाता है. यदि इसमें सिद्ध रुद्राक्ष की शक्तियों का उपयोग कर लें तो सिद्धी बहुत आसान हो जाती है. ऐसे में लोगों को कुछ ही हफ़्तों में नतीजे मिलने लगते हैं.
उसके लिये आपके पास सिद्ध रुद्राक्ष होना चाहिये. जिसे ब्रह्माण्ड के संजीवनी स्रोत और आपकी ऊर्जाओं के साथ प्रोग्राम किया गया हो.
इसे आप अपने भरोसे की किसी भी जगह से प्राप्त कर सकते हैं. ध्यान रहे उस रुद्राक्ष की दिव्यता को अपनी ऊर्जा से मैच जरूर करा लें.
जो लोग गुरुदेव के गुरु पूर्णिमा पर्व पर आये थे. उन्हें जाग्रत संजीवनी उपचार के लिए सिद्ध रुद्राक्ष दिया जा चुका है.
जो नही आ सके वे प्राप्त कर लें.
यदि आप इसे हमारे संस्थान से प्राप्त करना चाहें तो 09999945010 पर अरुण जी से बात कर लें. वे इसमें आपकी मदद जरूर करेंगे.
सत्यम शिवम् सुंदरम
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुदेव को नमन.