राम राम मै अरुण
जब देवी देवताओं के भी काम बिगड़ते हैं तो वे रुद्धाभिषेक या शिवाभिषेक या शिवार्चन का सहारा लेते हैं.
आपने अब तक रुद्राभिषेक तो बहुत तरह के देखे या सुने होंगे. किये भी होंगे. लेकिनसंजीवनी शक्ति से शिवाभिषेक शायद ही कभी किया हो.
अब आपके समक्ष इसका सुअवसर आ गया है.
गुरुदेव आपके हाथों संजीवनी शक्ति से शिवाभिषेक कराएंगे.
साथ ही आप पर संजीवनी वर्षा करके सफलताओं की राह भी खोलेंगे.
संजीवनी वर्षा से हमारी उर्जायें ठीक हो जाती हैं. उर्जायें ठीक होने से तन, मन, धन की समस्यायें समाप्त हो ही जाती हैं.
तो समस्या मुक्त होने के इस दिव्य अवसर का लाभ जरूर उठा लें.
अवसर है गुरु पूर्णिमा का.
दिन 31 जुलाई 2015.
स्थान टेक्निया आडीटोरियम, पीतमपुरा दिल्ली-34.
सम्पर्क सूत्र -08377919461, 08377919464
शिव गुरु को प्रणाम
गुरुदेव को नमन.