राम राम
एक संजीवनी शक्ति उपचारक अपने और दूसरों के जीवन से समस्याओं को तिनके की तरह उड़ा देता है !
इसके लिये आभामंडल और उर्जा चक्रों को ठीक करना होता है. इसे करना उतना ही आसान है, जितना गिलास उठाकर पानी पीना. बस अपनी शक्तियों का उपयोग करना आना चाहिये. इसे सीखना उतना ही आसान है, जैसे स्मार्ट फोन का इश्तेमाल करना.
अब आप भी संजीवनी शक्ति उपचारक बनने जा रहे हैं। विश्व विख्यात एनर्जी गुरु एवं शिव शिष्य श्री राकेश आचार्या जी संजीवनी शक्ति उपचार इस ग्रुप में निःशुल्क सिखा रहे हैं। अपने और दूसरों के जीवन को तनाव व समस्याओं से मुक्त कर देने वाली यह महान हीलिंग टेक्निक है।
अपनी कुंडली और उर्जा चक्रों को एक्टिव करके उनका उपयोग करने वाली इस महान तकनीक से आप न सिर्फ खुद की समस्यायें मिटा देंगे. बल्कि दूसरों को भी दुखों से मुक्त करने में सक्षम हो जायेंगे.
चमत्कारी व्यक्तित्व की राह पर बढ़ने के लिए हमारी शुभकामनायें.
दिल से सीखें और अपने व दूसरों के दुखों को दूर करें।
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.