आपसे अनुरोध है कि किसी हड़बड़ी या संसय की स्थिति में हमें पैसा बिल्कुल न भेजें. भुगतान से पहले हमारी सेवाओं के बारे में ठीक से जान समझ लें. जब पूरी तरह से संतुष्ट हो जायें, तो ही भुगतान करें. किसी भी तरह के सहयोग के लिये हमारी हेल्पलाइन- 9999945010 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
मृत्युंजय योग परिवार की सदस्यता ग्रहण करें….
हमारे संस्थान की मासिक पत्रिका मृत्युंजय योग में एनर्जी गुरू जी के एनर्जी विज्ञान पर किये गये नये रिसर्च, विभिन्न समस्याओं पर उनके समाधान और ध्यान साधनाओं की नियमित जानकारी दी जाती है. पत्रिका के सदस्य समय समय पर होने वाले हमारे साधना समारोह और संजीवनी उपचार वर्कशाप में निःशुल्क शामिल हो सकते हैं. साथ ही वे गुरू जी से मिलकर या वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये अपनी समस्या के समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
प्रसाशन द्वारा मृत्युंजय योग पत्रिका के प्रति अंक का मूल्य 80 रुपये निर्धारित है. संस्थान पत्रिका का सार्वजनिक वितरण नही करती. इसे सिर्फ सदस्यों को ही दिया जाता है. न्यूनतम सदस्यता एक साल की है. जोकि डाक खर्च मिलाकर रु. 1000/- की है. इसी हिसाब से सदस्यता दो साल, तीन साल, चार साल या उससे भी अधिक समय के लिये दी जाती है.
संस्थान द्वारा जारी की जाने वाली व्यक्तिगत एनर्जी रिपोर्ट के साथ न्यूनतम सदस्यता रु. 5100/- की है. इसके साथ ही आप संजीवनी उपचार, साधना, समाधान, औरिक अनुष्ठान, एनर्जी बैग के लिये भी विशेष सदस्यता ले सकते हैं. उसके लिये हमारी सेवाओं की सम्पूर्ण जानकारी के साथ ही हमारी सेवावृत्ति को जरूर समझ लें.
समय समय पर हम अपने सदस्यों के कल्याण के लिये रुद्राभिषेक और महायज्ञ का आयोजन करते हैं. मृत्युंजय योग के सदस्य आयोजन में भागीदारी के आधार पर उसमें भी शामिल हो सकते हैं. जिसकी सूचना संस्थान द्वारा विभिन्न टी.वी. चैनलों पर प्रसारित होने वाले मृत्युंजय योग के लाइव प्रसारण के दौरान दी जाती है.
आप भी मृत्युंजय योग की सदस्यता के लिये आमंत्रित हैं. इसके लिये अपना आग्रह 9250300800 पर कर सकते हैं. या shivshiv1008@gmail.com पर लिख सकते हैं. या हमारे दिल्ली के आश्रम 2192 राजा पार्क पीतमपुरा, दिल्ली 110034 में सम्पर्क कर सकते हैं. आनलाइन भुगतान के लिये नीचे दिये गये लिकं का उपयोग कर सकते हैं.
Online payment in Mrityunjay yog account.
SBI bank a/c Name- Mrityunjay Yog
A/c No- 00000032773942682
IFSC Code SBIN0000125