प्रणाम मै शिवांशु,
शिव चर्चा ग्रुप की गीता राय ने 19 जुलाई को होने जा रही कुंडली जागरण महासाधना के बारे में कुछ सवाल किये हैं. उन्हें जवाब के साथ यहां दे रहा हूं. क्योंकि कुंडली जगाने के इच्छुक सभी साधकों को इसकीजानकारी होनी चाहिये.
सवाल….
गुरुजी मै एक house wife hu मै कुंडली जागरण कराके क्या कर paugi मुझे जानना है
और 19 जुलाई को जिसने भी रजिस्टेशन कराया है सबकी कुंडली जागृत होगी या चेक करने के बाद होगी
क्योकि आपने कहा था की जिसकी कुंडली जग्र्रण योग्य न होने से वो पागल तक हो सकता है plese इन सवालों के जबाब जरुर दे
जवाब….
कुंडली का महत्व और उसके चमत्कारिक उपयोग की जानकारी पहले ही कई बार दी जा चुकी है.
19 जुलाई को होने जा रहे कुंडली जागरण शिविर में दो तरह के साधक आ रहे हैं. एक वो जिनकी एनर्जी का परीक्षण हो चुका है, वे कुंडली जागरण की पात्रता रखते हैं.
उन्हें कुंडली जागरण यंत्र दिया जा रहा है.
जिसके जरिये शक्तिपात होते ही उनकी कुंडली जाग जाएगी.
दूसरे वे लोग हैं जिनकी एनर्जी का परीक्षण नही हुआ है या वे अभी कुंडली जागरण के योग्य नही हैं. वे कुंडली जागरण रुद्राक्ष को धारण करके शक्तिपात में शामिल होंगे. उनकी उर्जा को कुंडली जागरण के योग्य बनाया जाएगा.
साथ ही सभी साधकों को ग्रहों की खराब उर्जाओं, देवदोष, पित्र दोष, तंत्र की विनाशक उर्जाओं से मुक्त किया जाएगा.
सवाल….
मैंने तो आज रजिस्टेशन कराया है तो मै या बेटा उस लायक है की नही कैसे पता चलेगा
जवाब….
परीक्षण हो चुके हैं. नये रजिस्ट्रेशन वालों को यंत्र नही दिये जा सकते क्योंकि कुंडली जागरण यंत्रों की संख्या बहुत कम है.
सवाल….
या जो भी उस दिन आएगा उसका रजिस्टेशन कराना है
जवाब….
हां जो भी लोग आएंगे सभी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. साथ में सभी लोग अपनी आई डी भी जरूर लायें. रजिस्ट्रेशन 30 जून को बंद हो रहे हैं.
उसके तुरंत बाद सितम्बर के शिविर के रजिस्ट्रेशन खुल जाएंगे. जो 30 जुलाई से बंद ह जाएंगे.
सवाल….
बेटा अभी ठीक है गुरूजी मै आपसे मिली थी तब आपने mhasadna में बैठने को कहा था 2 महीने से बैठ रहा है अब तो jab भी join केर लिया है थोडा बुरी सगति की वजह से हो गया था लेकिन गुरूजी अभी बहुत सुधार hai. बाकि आप चेक कर लीजियेगा तब बता दीजियेगा. राम राम गुरूजी अपनी कृपा मुझपर औए मेरे परिवार पर बनाये रखे गुरूजी आपको बहुत बहुत धान्यबाद गुरूजी मुझसे बात करने के लिए राम राम
जवाब…
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.
ram ram ram guru ji mere pass kuc bhi Nai hai me AA sakta hu?
Guruji, pranam ,…agar ham nahin aa sakte mahasadhna mein bhag lene ke liye .to kia karna chahiye? ….
mrityunjay yog , mein Mauritius mein rehti houn. aur mein utna padi likhi nahin houn . mera naam phagwantee hai .mein keise aap se miloun?
Plz call on 09999945010 to arun
Ram Ram Guru Ji,
Gurudev aapko bahut-2 dhanywad – aapne to sabhi ko bahut hi achcha marg diya hia – Jevan ki sahi samsayo se mukt hone ki.
Mere pass me kundli jagaran rudraksh hai, Mai usi se mahasadhna karta hu, aapke dhawra bataye gaye vidhi se. 3 month ho gaye hia. ब्रह्मांडीय उर्जा स्नान bhi kar karta hu ese maine facebook se download kiya. Par mere pass me Energy Report nahi hai. Mai kundli jagaran karana chahatu hu, To mai pahale kundli jagaran karun OR Energy Report banwayu. Please muhe guide kare.
Mujhe mahasadhana karene se buhut labh hua hai. Par mere aankho se abhi bhi kabhi-2 Sadhana karte time aankho se aansu aa jate hai
Gurudev kripa karke mujhe Margdarshan de.
Thanks,
Narendra Pal