लोगों के लिये गहन कुंडली जागरण साधना शीघ्र

wp-1465330315295.jpg
आज Live प्रोग्राम में गुरु जी कुंडली शक्ति जगाने की विधि बताएंगे.
 
शिवप्रिया का सभी को राम राम
आज गुरु जी की गहन साधना पूरी हो गई. इस साधना के दौरान गुरु जी ने शिव चर्चा ग्रुप से जुड़े 21000 से अधिक लोगों की उर्जा, आभामंडल, चक्रों को उपचारित किया. उनक गहन साधना 15 मई से शुरू हुई थी. जिनके फोटो उनकी प्रोफाइल में नही थे वे गुरु जी की गहन साधना के लाभ से वंचित रह गये.
सभी जानते हैं कि आभामंडल और उर्जा चक्रों के ठीक होने से जीवन की रुकावटें हट जाती हैं, काम बनने लगते हैं. ग्रुरु जी ने गहन साधना के दौरान ग्रुप के जिन लोगों का संजीवनी उपचार किया है उन्हें 180 दिनों के भीतर इसके व्यापक अनुभव दिखाई पड़ें. तब आप अपने इक्पीरियंस ग्रुप में शेयर करना न भूंलें. गुरु जी के साथ Whatsapp ग्रुप में जुड़े कई साधकों ने अभी से शानदार अनुभव होते देखें हैं.
जल्दी ही गुरु जी शिव चर्चा ग्रुप के साथियों की कुंडली शक्ति जगाने के लिये दोबारा गहन साधना शुरू करेंगे. उस साधना का लाभ उठाने वाले के लिये आप लोगों को ग्रुप में दोबारा कम से कम तीन तीन नये सदस्य जोड़ने होंगे. जैसे ही आप नये सदस्य जोड़ लें वैसे ही उनके नाम के साथ अपना लेटेस्ट फोटो ग्रुप में पोस्ट करें. हम आपका फोटो गुरु जी की कुंडली जागरण साधना की सूची में शामिल करेंगे.
वैसे त कुंडली शक्ति के चमत्कारों के बारे में आप सबने पहले ही काफी कुछ सुन रखा होगा. फिर भी मै बता दूं कि कुंडली जागते ही व्यक्ति प्रसिद्धी और समृद्धी से भर जाता है.
कुंडली शक्ति किसी भी जीवन को बदलने में सक्षम है. आज से गुरु जी साधना टी.वी. के लाइन प्रसारण में कुंडली शक्ति के व्यापक परिणामों पर चर्चा करेंगे. सुनना न भूंलें.
किसी वजह से लाइव छूट जाये तो साधना प्लस, ईश्वर टी.वी., संस्कार टी.वी. पर भी गुरु जी का प्रोग्राम मृत्युंजय योग देख सकते हैं. जानकारी मै नीचे दे रही हूं.
1. साधना टी.वी. रात 10.30 बजे
2. ईश्वर टी.वी. सुबह 8 बजे
3. साधना प्लस न्यूज सुबह 9 बजे
4. संस्कार टी.वी. रात 12.20 बजे
शिव चर्चा ग्रुप…  https://www.facebook.com/groups/shivcharcha/

2 responses

  1. दिनेश कुमार चौहान | Reply

    जय गुरुदेव जी,
    बहुत बहुत धन्यवाद, जानकारी के लिए,
    कृपया कुडंली जागरण हेतु दिशानिर्देश करावे।।
    दिनेश कुमार चौहान
    09950054451

  2. shakuntala mahapatra odisha.Vill borigumma | Reply

    Ram ram guruji pranam.Guruji ke profile me meri photo tha ki nehi krupaya mujhe batane ki kasta kare bhagyaban he o jise guruji ka gahan sadhana ka phala prapta hua .Guruji ke bless meri uper hai ye feeling mujhe hota he firvi unaki gahan sadhana ka labha mujhe mila ki nehi jan ne ke liye prabal ichuk hu.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: