मृत्युंजय योग फाउंडेशन एक आध्यात्मिक संस्था है जो विशुद्ध ध्यान योग साधना ऊर्जा विज्ञान द्वारा मानवीय उत्थान, मानवीय संंवेदना, आत्मगौरव, नैतिकता, संंयम और आत्मबल वृद्धि हेतु परिस्थितियां प्रदान करती है. मानवीय गरिमा, उत्थान, मानवता के सहयोगार्थ और जनकल्याण हेतु श्रद्धालुगणों द्वारा स्वैच्छापूर्वक किये जाने वाले अंशदान के लिये मृत्युंजय योग फाउंडेशन सदैव आभारी रहेगा।
सहयोग के लिये आपका धन्यवाद।
- श्रद्धालुओं की स्वेच्छा से प्राप्त अंशदान से हमारी संस्था निम्न योजनाओं को संचालित करती है.
- ध्यान, योग, साधना, अनुष्ठान, उर्जा उपचार, संजीवनी अनुष्ठान, औरिक अनुष्ठान, यज्ञ, रुद्राभिषेक आदि का अनवरत आयोजन होता रहता है. शास्त्र कहते हैं कि उपरोक्त अध्यात्मिक क्रियायें मानव कल्याण और समाज कल्याण में सदैव कारगर सिद्ध होती हैं.
- हमारे संस्थान द्वारा कराये जाने वाले उपरोक्त आयोजनों में हिस्सेदारी का लाभ का देश विदेश के असंख्य लोग उठा रहे हैं. भगवान शिव उनकी कामनायें पूरी करें. हम इसके लिये सदैव प्रार्थनायें करते हैं.
- जो श्रद्धालु अंशदान दे रहे हैं वे उपरोक्त अध्यात्मिक आयोजनों में प्राथमिकता पूर्वक शामिल होने हेतु आग्रह कर सकते हैं. जो लोग किसी कारणवश संस्था को अंशदान नही देते वे भी अनुष्ठानों में शामिल हो सकते हैं.
- लोगों को उनके आभामंडल, उर्जा चक्र, मानव उर्जा, पंचतत्वों की उर्जा के प्रति सजग करने, उनका उपयोग करके जीवन में सकारात्मकता स्थापित करने हेतु टी.वी. प्रोग्राम मृत्युंजय योग का प्रसारण किया जाता है.
- इसके साथ ही सोसल मीडिया के द्वारा लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है.
- आभामंडल और उर्जा चक्रों, शरीर की संरचना के आधार पंच तत्व की सक्रियता एवं उनके उपचार हेतु लोगों को एनर्जी रिपोर्ट के रूप में विस्तृत जानकारी भेजी जाती है. जिसके उपयोग से लोग घर बैठे ही सकारात्मक उर्जाओं को प्राप्त कर सकते हैं.
- सभी जानते हैं सकारात्मकता न सिर्फ जीवन का उत्थान करती है बल्कि बेहतर समाज और उत्तम देश का निर्माण भी करती है.
- संस्थान द्वारा महासाधना का आयोजन प्रतिदिन तीन बार किया जाता है. जिसमें असंख्य साधक घर बैठे ही ध्यान योग करके अपनी उर्जाओं को सकारात्मक बना रहे हैं.
- संस्थान द्वारा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई, जरूरतमंदों के इलाज, जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था पर नियमित कार्य किया जा रहा है.
- कृपया अपना अंशदान सिर्फ मृत्युंजय योग फाउंडेशन के अकाउंट में ही भेजें. यदि नगद अंशदान दे रहे हैं तो उसकी अधिकृत रसीद अवश्य प्राप्त कर लें. बिना रसीद किसी को भी अंशदान बिल्कुल न दें.
आपसे विनम्र निवेदन है कि आत्म संतुष्टि के लिये अंशदान से पहले आप हमारे संस्थान, हमारी सेवाओं, नियमों को भलीभांति जान समझ लें. पूर्ण संतुष्टि के बाद ही अपना अंशदान दें. लोकहित हेतु हम आपके स्वैच्छिक अंशदान के सदैव आभारी रहेंगे.
किसी भी तरह का सुझाव या शिकायत 9999945010 या shivshiv1008@gmail.com पर दें.
आपका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.
शिव शरणं
Guruji pranam
Mujhe kundali jagaran rudrax chahiye.kripa karke meri madad kare me badi musibat me hun.
गुरुजी आप अत्यंत परोपकार का काम कर रहे हैं एक बात में गुरुजी कहना चाहता था की प्राण ऊर्जा से सीलिंग के इलावा vortex healing भी शुरू करें
एनर्जी रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए कितने रूपए का योगदान देना होता है????
Guru Jee ram ram nilesh TIWARI mahasadhna karna h energy report lena h kya karu
please call us on 9250300800
गुरु जी कुंडलनी जागरण की फी कितनी है plese बताये
Guru jee Ram Ram mein Aartee bacorisen ,mujhe bhi mahasadhna mein bhag lena hai ,energy report lena hai kya karna chahiye?
Guru jee pranam, Mai bahut problem me hu jis pe viswas karta hu wohi dhaka De details hai. bihar bhi hu Kya kar charges sahi bataye.
Shiv guru ko naman Rakesh guru ko Ram Ram App mujhey apani shishya key roopmey Savikar karey apka bahut bahut dhanywad