तेज, साहस, सफलता का केंद्र मणिपुर चक्र अत्यधिक संवेदनशील होता है. यह ठीक हो तो हर काम में सफलता मिलती हैं. व्यक्ति तेजस्वी और प्रसिद्ध बनता है. अपने साथ दूसरों के लिये भी फायदेमंद साबित होता है. एेसा व्यक्ति बेरोक अनगिनत लोगों का पालन पोषण कर लेता है.
इस चक्र के बिगड़ने पर सब कुछ गड़बड़ाता चला जाता है. सफलतायें रुक जाती हैं. अपमान होता है. कड़ुवाहट उत्पन्न होती है. अपराधिक और अनैतिक आदतें पनपती हैं. बात बर्दास्त नही होती. गुस्सा आता रहता है. व्यक्ति के भीतर से इंशानियत खत्म होने लगती है. स्वार्थ, दुर्भावना, हिंसा, भ्रष्टाचार पनपता है. माता पिता जीवन साथी व अपनों का अपमान होता है.
यदि आपको चक्र ठीक करने नही आते तो इसे ठीक रखने के लिये एनर्जी रिपोर्ट या मन्त्र संजीवनी उपचार का सहारा ले सकते हैं. घर बैठे एनर्जी रिपोर्ट बनवाने या मन्त्र संजीवनी उपचार सेवा प्राप्त के लिये आगे दिये पर सम्पर्क कर सकते हैं. या नीचे दिया form भरकर हमें अपना आग्रह भेज सकते हैं। मन्त्र संजीवनी से आप दूसरों के भी आभामंडल और ऊर्जा चक्रों को ठीक कर सकते हैं। इसे सीखने के लिये भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नं.- 9289500800