कुंडली चक्र

chakras

सिद्धि, प्रसिद्धि, समृद्धि का केंद्र कुंडलिनी चक्र भौतिक जीवन में सभी सुख स्थापित करने में सक्षम है. इसके जागृत होते ही व्यक्ति प्रसिद्ध होने लगता है. धन समृद्धि का आकर्षण होता है. सिद्धियों की राह खुल जाती है. इस चक्र के बिगड़ने पर भौतिक जीवन में धनाभाव, गुमनामी, नाकामी उत्पन्न होती है. कमर, पैर, पीठ के दर्द की पीड़ा इसी कारण होती है.


यदि आपको चक्र ठीक करने नही आते तो इसे ठीक रखने के लिये एनर्जी रिपोर्ट या मन्त्र संजीवनी उपचार का सहारा ले सकते हैं. घर बैठे एनर्जी रिपोर्ट बनवाने या मन्त्र संजीवनी उपचार सेवा प्राप्त के लिये आगे दिये नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं. या नीचे दिया form भरकर हमें अपना आग्रह भेज सकते हैं। मन्त्र संजीवनी से आप दूसरों के भी आभामंडल और ऊर्जा चक्रों को ठीक कर सकते हैं। इसे सीखने के लिये भी हमसे संपर्क  कर सकते हैं।  हेल्पलाइन नं.- 9289500800 

%d bloggers like this: