खुशी, उत्साह, प्रेम का केंद्र अनाहत चक्र मन में, जीवन में उत्साह और उमंग उत्पन्न करता है. यह अच्छा हो तो मन खुश रहता है. अपनापन मिलता है, प्रेम-प्यार में सफलता मिलती है. व्यक्तित्व में सम्मोहन होता है. दिल स्वस्थ रहता है.
इस चक्र के बिगड़ने पर दिल और स्वांस की बीमारियां पैदा होती हैं. अकारण ही दुख पैदा होते रहते हैं. रिश्ते बिगड़ते हैं, धोखा मिलता है. नफरत पैदा होती है. मन बेचैन रहता है. सुख में भी दुख पैदा हो जाता है.
यदि आपको चक्र ठीक करने नही आते तो इसे ठीक रखने के लिये एनर्जी रिपोर्ट या मन्त्र संजीवनी उपचार का सहारा ले सकते हैं. घर बैठे एनर्जी रिपोर्ट बनवाने या मन्त्र संजीवनी उपचार सेवा प्राप्त के लिये आगे दिये नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं. या नीचे दिया form भरकर हमें अपना आग्रह भेज सकते हैं। मन्त्र संजीवनी से आप दूसरों के भी आभामंडल और ऊर्जा चक्रों को ठीक कर सकते हैं। इसे सीखने के लिये भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नं.- 9289500800