राम राम

सुख हमारा अधिकार हैं. इसे टूटने न दें. इसके लिये अपनी उर्जाओं को सुधारें. इसका कोई तरीका नही मालुम तो महासाधना में शामिल हो जायें. हम सुधार देंगें. आप पाएंगे कि उर्जायें ठीक होते ही जीवन आसान हो गया. रुकावटें उपलब्धियों में बदल गईं. बिखरते रिश्ते अपनेपन में बदल गये. बीमारियों ने पीछा छोड़ दिया. पराये भी अपने लगने लगे. सम्मान लौटने लगा. फाइनेंस सुधरने लगा. ज्योतिषियों, तांत्रिकों, ओझाओं के चक्कर लगने बंद हो गये. पाखंड से पीछा छूट गया. दुनिया वैसी ही हो चली जैसी चाहिये थी. क्योंकि आपने अपनी आंतरिक शक्तियों का उपयोग करना सीख लिया.
आपका जीवन सुखी हो बस यही हमारी कामना है.