Corona के लिये गले का सुरक्षा कवच बनाएं

WhatsApp Image 2020-04-02 at 1.04.01 PM

सभी अपनों को राम राम
दुनिया में कोरोना का खौफ बरकरार है। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना के हमले की शुरुआत गले से होती है। फेफड़ो में निमोनिया की स्थिति तक पहुंचने पर यह जान ले लेता है।
उर्जा विज्ञान के मुताबिक गले में स्थिति विशुद्धि चक्र को सुरक्षित कर लिया जाए तो कोरोना का हमला बेअसर होगा। इसके लिये अपने विशुद्धि चक्र को लॉक करके सुरक्षित करना सरल व सटीक उपाय होगा। इससे इम्यून सिस्टम भी स्ट्रांग होता है।
सुरक्षा कवच बनाने की विधि…
जमीन, चेयर, सोफे या कहीं भी आराम से बैठ जाएं। 16 लम्बी गहरी सांसे लें। कॉस्मिक एनर्जी से इलेक्ट्रिक वायलेट एनर्जी की मांग करें। कहें- हे दिव्य उर्जा सुरक्षा हेतु मुझ पर संक्रमण नष्ट करने वाली इलेक्ट्रिक वायलेट एनर्जी का शक्तिपात करें। आपका धन्यवाद!
इलेक्ट्रिक वायलेट एनर्जी सभी तरह के इंफेक्शन की ऊर्जाओं को छिन्न भिन्न करने में सक्षम होती है। साथ ही अभेद सुरक्षा कवच का निर्माण करती है। यह ऊर्जा साइकिक अटैक, ब्लैक मैजिक, ऊपरी बाधाओं की ऊर्जाओं को भी नष्ट करने में कारगर होती है।
उर्जा आमंत्रण के बाद अपने विशुद्धि चक्र से सुरक्षित होने का आग्रह करें। कहें- मेरे दिव्य विशुद्धि चक्र आप ब्रह्मांड से आ रही दैवीय ऊर्जाओं को हर पल ग्रहण करें। उसकी इलेक्ट्रिक वायलेट एनर्जी से अपना सुरक्षा कवच बनाकर पूर्णतः सुरक्षित हो जाएं। बाहर से आने वाले कोरोना सहित सभी तरह के संक्रमण की बीमार ऊर्जाओं को विखंडित करके नष्ट करते रहें। मुझ पर उनका कोई दुष्प्रभाव न हो। साथ ही इलेक्ट्रिक वायलेट उर्जा का उपयोग करके मेरे नाक, गले, फेफड़ों, थाइमस, छाती पसलियों को लगातार उपचारित करें। मेरे रोग प्रतिरोधी तंत्र को मजबूत बनाये रखें।
आपका धन्यवाद!
ऐसे सुरक्षा कवच सदैव प्रभावशाली होते हैं।
इसका कारण समझते चलें। जिस तरह स्थूल शरीर के हाथ, पैर, मुंह आदि अनेक अलग अलग अंग होते हैं। उसी तरह आभामंडल और उर्जा चक्र सूक्ष्म शरीर के अंग होते हैं। जिस तरह स्थूल शरीर के अंग हमारा कहना मानते हैं, उसी तरह सूक्ष्म शरीर के अंग भी हमारा कहना मानते हैं।
सभी शरीरों का यही विज्ञान है। उदाहरण के लिये जिस तरह सर्दी से बचने के लिये हमारी इच्छा या मानसिक निर्देश पर हाथ खुद को कपड़ों में छिपाकर सुरक्षित कर लेते हैं। उसी तरह हमारी इच्छा या मानसिक निर्देशों पर आभामंडल, उर्जा चक्र ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं के आवरण में खुद को सुरक्षित कर लेते हैं। यही कारण है कि औरिक सुरक्षा कवच अभेद सुरक्षा कवच प्रदान करने में सक्षम होते हैं।
यहां हमने उर्जा विज्ञान के इस लॉजिक की चर्चा इसलिये की ताकि लोग बिना कन्फ्यूजन इसका लाभ उठा सकें। इसे रोज करें।
सबका जीवन सुखी हो
यही हमारी कामना है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: