Maha Sadhana

जीवन की उलझी समस्याओं को
सुलझाने के लिये हम सदैव आपके साथ हैं


महासाधनाः सुखी जीवन की आसान राह
Mahasadhna on facebook              Mahasadhna on youtube


महासाधना किसे करनी चाहिये?
जिन्हें आर्थिक तनाव हैं।
जिनके काम बिगड़े हैं।
जिन्हें क्रेडिट नही मिलता।
जिनकी उन्नति रूक गयी है।
जिनके रिलेशन बिखर रहे हैं।
जिन्हें सम्मान नही मिल रहा।
जिन्हें बीमारियां घेरे रहती हैं।
जिनके पूजा-पाठ, उपाय फलित नही होते।
वे जान लें उनकी उर्जा बिगड़ रही है। आभामण्डल, ऊर्जा चक्रों में कुछ ऐसा हो रहा है जो नही होना चाहिये। उन्हें ठीक करने में महासाधना सटीक है।


महासाधना के लाभ हैं:
महासाधना के दौरान गुरु जी साधकों को सिद्ध रुद्राक्ष के माध्यम से अपनी उर्जा के साथ जोड़ लेते हैं। फिर उनके सूक्ष्म शरीर, उर्जा चक्रों को साफ व संतुलित करते हैं। साथ ही उनके उर्जा चक्रों को जाग्रत करते हैं। कुंडली व सौभग्य चक्र को विशेष रूप से जाग्रत करते हैं।
इससे उर्जायें ठीक होती हैं।
सभी जानते हैं उर्जा चक्रों और कुंडली का जागरण होते ही जीवन बदलने लगता है.
साधक दूसरों को भी दुखों से मुक्त करने की क्षमता का उपयोग करने में सक्षम हो जाते है.
शास्त्र कहते हैं जब एक ही समय एक ही मंत्र का जप करते हुए एक हजार से अधिक लोग साधना कर रहे होतें हैं, तो उसके परिणाम गुणित होकर लाख गुना बढ़ जाते हैं।
इसे ही महासाधना कहा जाता है।
विश्व विख्यात एनर्जी गुरू और शिव शिष्य श्री राकेश आचार्या जी भगवान शिव द्वारा रचे महामंत्रों के साथ विश्व स्तर पर महासाधना करा रहे हैं. जिसमें दुनिया भर से लाखों लोग प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं। महासाधना के समय एनर्जी गुरू जी खुद को भगवान शिव के आभामंडल और ब्रह्मांड में संजीवनी शक्ति के स्रोत से जोड़ लेते हैं।
वहां से दिव्य उर्जायें प्राप्त करके महासाधकों के आभामंडल और उर्जा चक्रों में स्थापना की आणविक कामना करते हैं।
जिससे आभामंडल, उर्जा चक्र और कुंडली का जागरण होता है। सभी जानते हैं उर्जा चक्रों और कुंडली का जागरण होते ही जीवन बदलने लगता है.


महासाधना की दक्षिणा:
एनर्जी गुरू जी की दक्षिणा के रूप में अपने आस पास प्रतिदिन किसी जरूरत मंद को भोजन दें. गुरू जी की उर्जाओं को ग्रहण करके उनका लाभ उठाने के लिये ये दक्षिणा अनिवार्य है. इसे कभी न भूलें.
इससे जीवन की रुकावटें हटती हैं। निरंतर उन्नति होती रहती है।


महासाधना की विधि:


महासाधना की अवधि:
हर दिन 10 मिनट।
सुबह 7:00 से 7:10 बजे तक
रात में 10:00 से 10:10 बजे.
सुविधानुसार महासाधना का समय चुनें।
महासाधना शुरू करने से पहले कम से कम 5 मिनट तक योग या एक्सरसाइज करें।
फिर साफ सुथरी जगह पर बैठ जायें।
पूर्व या उत्तर मुख होकर आराम से बैठ जायें।
मन्त्र संजीवनी रुद्राक्ष धारण कर लें।
महासाधना में एनर्जी गुरु जी महासाधना कुंडली जागरण रुद्राक्ष/ मंत्र संजीवनी रुद्राक्ष को माध्यम बनाकर शक्तिपात करते हैं। साधकों की उर्जाओं को साफ व संतुलित होने की औरिक कामना करते हैं।
जिससे कुंडली सहित दूसरी आंतरिक शक्तियों का जागरण होता है। सुखी जीवन की स्थापना होती है। शुरू करने के 2 हफ्तों के भीतर ही चेहरे की चमक बढ़ने लगती है।
किसी कारण से आसन पर न बैठ सकें तो कुर्सी या सोफे पर बैठ सकते हैं। सोने वाले बिस्तर पर न बैठें।
देवों के देव और गुरुओं के गुरू भगवान शिव को प्रणाम करें. उनसे सफलता का आग्रह करें. कहें. हे शिव आप मेरे गुरू हैं मै आपका शिष्य हूं. मै आपको साक्षी बनाकर शिव शिष्य एनर्जी गुरू राकेश आचार्या जी को माध्यम बनाकर महासाधना कर रहा हूं. इसे स्वीकार करें और साकार करें।
फिर 16 बार लम्बी और गहरी सांसे लेकर मंत्र जप शुरू कर दें।


महासाधना के मंत्रः
इसके लिये दो मंत्र हैं। उनका जाप 10 मिनट बिना माला के करें। समृद्धि और सुरक्षा के लिये अलग अलग तारीखों में अलग अलग मंत्र जपने हैं।
Odd Date 1,3,5,7,9,11……. का मंत्र .
ॐ ह्रौं जूं सः माम् पालय पालय सः जूं ह्रौं ॐ
ये संजीवनी मंत्र हैं. इसमें मृत्यु तुल्य कष्टों से भी बचा लेने की उर्जायें होती हैं। महासाधना में इस मंत्र के उपयोग से बीमारियों, विवादों, रुकावटों को खत्म करने वाली उर्जाओं का संचार किया जाता है। इससे कुंडली सहित आत्म शक्तियों का जागरण भी होता है।
Even Date 2,4,6,8,10,12…..का मंत्र .
ॐ शं शंकराय धनम् देहि देहि ॐ
ये धन-समृद्धि आकर्षण का मंत्र है। महासाधना में इस मंत्र के उपयोग से धन-समृद्धी, आत्मबल, सम्मान प्रेम और अपनेपन को बढाने वाली उर्जाओं का संचार किया जाता है।
मंत्र जाप के बाद भगवान शिव और एनर्जी गुरु राकेश आचार्या को गुरू दक्षिणा के रूप में धन्यवाद दें। फिर धरती मां को धन्यवाद करके उठ जायें।
5 मिनट का योग या एक्सरसाइज दोबारा करें।
जो लोग किसी वजह से महासाधना से पहले और बाद में एक्सरसाइज नही कर सकते। वे पहले और बाद में 5- 5 मिनट हाथों की मुट्ठियाँ भींचकर जोर जोर से ऊपर उठाते हुए हर हर महादेव बोलें।


महासाधना से जुड़े सवाल
महासाधना का खर्च क्या है?
निःशुल्क
क्या महासाधना में कोई भी कर सकता है?
हां। महासाधना किसी भी जाति धर्म का कोई भी साधक कर सकता है। महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े सब को लाभ मिलता है।
कुंडली जागरण रुद्राक्ष/ मंत्र संजीवनी रुद्राक्ष क्या है ?
यह गुरु जी द्वारा महासाधना कनेक्टिविटी, कुंडली जागरण, शक्तिपात, संजीवनी उपचार के लिये सिद्ध किया रुद्राक्ष है। इसकी ऊर्जाओं के जरिए महासाधना के दौरान आप गुरुजी से जुड़ जाएंगे.
यह रुद्राक्ष कैसे प्राप्त करें ?
इसके लिये हमारे हेल्पलाइन नम्बर- +91 9210500800
पर संपर्क कर सकते हैं।
यह रुद्राक्ष कब तक काम करेगा?
हमेशा ।
क्या बिना रुद्राक्ष भी महासाधना कर सकते हैं?
हां, किंतु उससे परिणाम कुछ धीमे मिल सकते हैं।
क्या महासाधना के लिये गुरु जी के पास आना जरूरी है?
नहीं। इसे अपने घर, दुकान, प्रतिष्ठान, पार्क या कहीं भी शांत जगह बैठकर कर हैं।
महासाधना कब से शुरू करें?
कभी भी शुरु कर सकते हैं। अपने सुखों के लिये हमेशा करें।
क्या महासाधना के समय कोई परहेज करना होगा?
इसमें कोई खास परहेज नहीं है। डाक्टर जिसकी इजाजत दें, वो सब कुछ खा पी सकते हैं। शानदार नतीजों के लिये गुस्से से बचें। किसी की आलोचना न करें। महिलायें पीरियड के दिनों में महासाधना न करें।
– टीम मृत्युंजय योग, हेल्पलाइन- 9210500800

%d bloggers like this: