शिवप्रिया की शिवसिद्धि…10
10 उच्च साधकों के चयन
सभी अपनों को राम राम
शिवप्रिया की गहन साधना के मध्य 10 उच्च साधकों के चयन किया जा रहा है। शिवप्रिया की साधना का हिस्सा बनेंगे। अंतिम सात दिनों की साधना में वे अपने साथ 20 अन्य लोगों का सूक्ष्म शरीर आमंत्रित करके एक एक घण्टे की साधना करेंगे। इससे पहले मै उनकी उर्जा नाड़ियों, उर्जा चक्रों को सक्रिय करके उन्हें उच्च आयाम की ऊर्जाएं ग्रहण करने हेतु सक्षम बनाऊंगा। ताकि उनकी चेतना बेरोक उच्च आयाम में प्रवेश कर सके। उन्हें 20 लोगों के अभमण्डलों के साथ साधना करना बताऊंगा। जिससे उनकी साधना क्षमता में उत्तरोत्तर बृद्धि होगी।
गुरु मां का पहला चयन हुआ है। उन्होंने शिवप्रिया की उच्च साधना का अंग बनने की इच्छा जताई थीं। वैसे वे प्रतिदिन 3 से 4 घण्टे की साधना नियमित करती हैं। शिवप्रिया की साधना के लिये अलग से समय निकालेंगी।
इस साधना के लिये उन साधकों का चयन किया जा रहा है, जिन्हें उन 7 दिनों में कामकाज, नाते रिश्ते या रूटीन प्रभावित न कर सके।
निश्चित ही किसी साधक के जीवन में ऐसे अवसर दुर्लभ ही होते हैं।
अन्य साधक अपने आग्रह 9250500800 पर वट्सअप भेज सकते हैं। आग्रह में नाम, माता का नाम और गोत्र जरूर लिखें।
शिव शरणं