चंद्र ग्रहण 2020

chandra grahan.png

आज रात चंद्र ग्रहण 10.37 pm से 2.42 am तक
खुशियों के लिये ऊं. जुं सः सोमाय नमः मंत्र की सिद्धि करें

सभी अपनों को राम राम
आज छाया चंद्र ग्रहण है. इसकी अवधि रात 10.37 बजे से 2.42 बजे तक की होगी.
साधकों को मंत्र सिद्धि के लिये काफी समय मिलेगा. इस चंद्र ग्रहण का लाभ आभामंडल और अपने आस पास के इंवारमेंट में खुशियां पैदा करने वाली उर्जाओं की स्थापना के लिये किया जा सकता है. चंद्रमा की उर्जायें अनाहत चक्र को प्रभावित करती हैं. जो प्रेम, करुणा, अपनेपन, दया, क्षमा, उत्साह, उमंग और खुशियों का केंद्र है.
आज का इंशान सब कुछ हासिल करने में सक्षम है. किंतु खुशियां नही हासिल कर पा रहा.
जो लोग रिलेशन की टूटन से दुखी हैं.
जो लोग डिप्रेशन के शिकार हैं.
जो लोग अपनेपन की कमी से दुखी हैं.
जो लोग कुंठा के शिकार हैं.
जो लोग अपमान से दुखी हैं.
जो लोग लक्ष्मी के अभाव के शिकार हैं.
उन्हें इस अवसर का लाभ उठाना चाहिये.
ग्रहण के दौरान ऊपर दिये मंत्र का 8000 जप कर लें. जीवन में छायी उदासी जरूर दूर होगी. साथ ही ग्रहों की प्रतिकूलता नष्ट होगी.
यदि मंत्र जप की संख्या 8000 जूपी न हो सके तो ग्रहण के कुछ समय बाद तक जप करके पूरी करें.
शिव शरणं

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: