*मृत्युंजय अखंड दीप दर्शन- 02 जनवरी 2019*
सभी अपनों को राम राम
मृत्युंजय योग दि्ल्ली आश्रम में मृत्युंजय अखंड दीप प्रज्वलित हो चुका है.
हम कोशिश करेंगे कि आप सबको प्रतिदिन इसके दर्शन कराये जायें.
*मृत्युंजय अखंड दीप दर्शन के लाभ….*
उद्देश्यों के मुताबिक अखंड दीप के विभिन्न प्रकार होते हैं.
इनमें मृत्युंजय अखंड दीप का विशेष महत्व वर्णित है.
मृत्युंजय अखंड दीप प्रज्वलित करके ब्रह्मांड की समस्त सकारात्मक उर्जाओं के साथ जोड़ा जाता है. इसका उद्देश्य दर्नार्थियों की नकारात्मकता को समाप्त करके उनके उर्जा शरीर में देव उर्जाओं की स्थापना करना होता है. इस निमित्त मृत्युंजय अखंड दीप को ग्रह नक्षत्रों, पंच तत्वों, ब्रह्मा, विष्णु, महेश, मृत्युंजय भगवान, भवानी जगदम्बे, माता महालक्ष्मी, माता महाकाली, माता महासरस्वती, दस महाविद्याओं की ईष्ट देवीयों, भैरव, भैरवी, यक्ष, यक्षिणी सहित 33 कोटि देवी देवताओं की सकारात्मक उर्जाओं से सम्बद्ध किया जाता है. मृत्युंजय अखंड दीप में हर पल हर क्षण सभी सम्बद्ध देवी देवताओं की उर्जायें ग्रहण करके उन्हें दर्शनार्थियों के आभामंडल, उर्जा चक्रों में स्थापित करने की विशेष क्षमता होती है.
बताया तो यहां तक जाता है कि *मृत्युंजय अखंड दीप के दर्शन से कई जन्मों की नकारात्मकता जलकर भस्म हो जाती है. पाप और प्रारब्ध कटते हैं. दुख मिटते हैं.*
*किसको करने चाहिये साक्षात् दीप दर्शन….*
1. जिन्हें लगता है दुर्भाग्य पीछा नही छोड़ रहा.
2. जिन्हें लगता है धनहीनता निरंतर बाधा बनी है.
3. जिन्हें लगता है अकारण शांति सुख भंग हो रहे हैं.
4. जिन्हें लगता है बीमारियां जीवन नष्ट किये दे रही हैं.
5. जिन्हें लगता है ग्रह नक्षत्र उबरने नही दे रहे.
6. जिन्हें लगता है प्रारब्ध जीवन को पंगु बनाये है.
7. जिन्हें लगता है पितृदोष श्राप की तरह पीछा कर रहा है.
8. जिन्हे लगता है अपने भी पराये हुए जा रहे हैं.
9. जिन्हें लगता है जीवन व्यर्थ जा रहा है.
10. जिन्हें लगता है उनकी शक्तियां सोई पड़ी हैं.
11. जिन्हें लगता है उनकी साधनायें व्यर्थ चली जाती हैं.