राम राम
कोई आपसे मिले तो आपको भूल न पाये. कोई आपको देखे तो फिर देखना चाहे. कोई आपको जाने तो आपकी मिसाल दे. एेसा व्यक्तित्व होना ही चाहिये.
इसके लिये मंहगा मेकअप, मंहगा पहनावा या दिखावा काफी नही होता. बल्कि जरूरी है कि आपकी उर्जाओं में आकर्षण हो, सम्मोहन हो. सम्मोहन हमारा गुण है. आकर्षक व्यक्तित्व हमारा अधिकार है.
दिल्ली आश्रम में गुरूजी देव, किन्नर, अप्सरा और यक्षों को भी वश में कर लेने में सक्षम सम्मोहन साधना कराने जा रहै है. गुरुजी सम्मोहन साधना में उर्जा विज्ञान की तकनीक को माध्यम बनाकर ब्रमांड के सबसे प्रभावशाली सम्मोहन मंत्र को साधकों के लिए सिद्ध करायेगे. सम्मोहन साधना मे सामिल होने वाले साधक सभी पर अपनी छाप छोड़ने में सफल होंगे. लोग उनकी पर्सनालिटी की चर्चा करेगे. भविष्य उनका होगा. लोग उन्हें जानेंगे और मानेंगे भी.
आप सभी सम्मोहन साधना के लिए आमंत्रित हैं.
रजिस्ट्रेशन जरुर करा लें. क्योंकि साधना में स्थान सीमित हैं.
साधना का दिन: 16 अप्रेल, 2017
सम्पर्कः 8377919461, 9999945010
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.
टीम मृत्युजंय योग…