आज मास शिवरात्रि है. सभी शिवगुरु को खुश करें.
- घर में सुख शांति के लिये रात शुरु होने पर शिव को साक्षी मानकर *ऊं उमा सहित शिवाय नमः* का जाप करें.
- जो लोग आर्थिक परेशानी में हैं वे * ऊं. शं शंकराय धनम् देहि देहि ऊं.* मंत्र का जाप करें.
- जो बीमार है वे *ऊं. ह्रौं जूं सः* मंत्र का जाप करें.
- जिनके कारोबार नही चल रहे वे *ऊं. नमो भगवते धनागमः* का जाप करें.
- जो विदेश नही जा पा रहे वे *ऊं नमो भगवते नभोगति* का जाप करें.
- जो सिद्धियां अर्जित करना चाहते हैं वे *ऊं. सिद्धेश्वराय नमः* का जाप करें.
- जो प्रसिद्ध होना चाहते हैं वे * ऊं. तुंगनाय नमः* का जाप करें.
मास शिवरात्रि हर महीने आती है. ( शिवरात्रि: शिव और शक्ति के अभिसरण का विशेष पर्व है. हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. )
एक शिवरात्रि पर एक ही मंत्र का जाप करें.
मंत्र जाप रात 8 बजे से 12 बजे के बीच करें. उससे पहले शिवरात्रि व्रत कथा पढ़ें. फिर शिव गुरु को साक्षी बनाकर जाप करें.
मंत्र जाप कम से कम 2 घंटे करें.
जाप पूरा होने पर शिव गुरु को गुरु दक्षिणा के रूप में राम राम सुनाये.
*उसके बाद खुद की पूजा करें.* ये बहुत जरूरी है. तभी लिया गया संकल्प आपको अपनाएगा. मन में बिना अहंकार के खुद को शिव मानें और 10 मिनट *शिव ओहम* का जाप करें.
इस मंत्र के जाप के समय खुद को याचक की बजाय क्रिएटर समझें. मगर बिना अहंकार के.
इसके बाद चमत्कारिक नतीजों का इंतजार करें.
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.