सावन भर *ॐ नमः शिवाय शुभम कुरु शिवाय नमः ॐ* का जप करें
राम राम, मैं शिवप्रिया
सावन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. शिव गुरु आप सभी की कामनाये पूरी करें.
गुरुजी इन दिनों गहन साधना के लिये हिमालय क्षेत्र में हैं।
वहां मणिकूट पर्वत पर मौन साधना कर रहे हैं।
उन्होंने आपके लिये एक संदेश भेजा है।
केदारनाथ जी के जलाभिषेक से शिवगुरु निश्चित रूप से सबके जीवन को सुखमय करेंगे।
सावन भर आप
*ॐ नमः शिवाय शुभम कुरु शिवाय नमः ॐ*
मन्त्र का रोज 100 बार जप करें।
और शिवलिंग पर शहद मिलाकर जल चढ़ाएं।
*शिव शरणं*