
पारद शिवलिंग
देव बाधाओ, पितृ बाधाओ, ग्रह दोष और वास्तु दोष का निवारण
सकारात्मक उर्जाओं के लिये ये शिवलिंग बड़ा ही दिव्य और चमत्कारी साधन है. सिद्ध करके प्रोग्राम किये गये पारद शिवलिंग में देव बाधाओ, पितृ बाधाओ, ग्रहों की उर्जाओं के निष्कासन की विशेष क्षमता होती है. इसके सामने बैठने मात्र से ऐसी उर्जाओं का शमन होता है. साथ ही जीवन मे समृद्धि स्थापित होती है.
स्थापना विधि:- 70 प्रतिशत से अधिक पारे वाले सिद्ध पारद शिवलिंग को बिना किसी संशय के घर मे स्थापित किया जा सकता है. क्योकि इस पर रोज अभिषेक की जरूरत नही होती. जब कभी ग्रहों की खराब एनर्जी परेशान करें तो उसे हटाने के लिये पानी मे दूध मिलाकर उससे अभिषेक करें. अभिषेक के जल को किसी प्लेट या कटोरी में बहकर इकट्ठा होने दे. बाद में उसे नाली में बहा दे. जैसे मंदिरों में निर्वाण जल को नाली में बहाया जाता है.
मंत्र: इसके समक्ष बैठ कर किये जाने वाले सभी मंत्रो का फल हजारों गुना बढ़ जाता हैं.
हेल्पलाइन: 9250500800
सबका जीवन सुखी हो, यही हमारी कामना है.
शिव शरणं