आज सभी लोग अपने घर के दक्षिण सिरे पर यम का दीपक जलाकर अपने और अपने परिवार के लिये अभयदान मांगें.
सभी अपनों को राम राम
आज संध्या काल के समय सभी साधक शिवगुरु को साक्षी बनाकर अपने घर की दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. यम का भयमुक्ति देने वाला दीपक सरसों के तेल का होता है, आप भी सरसों केे तेल का ही दीपक जलायें.
इससे मृत्यु के देवता की सकारात्मक ऊर्जाएं प्राप्त होती हैं और मृत्यु तुल्य कष्टों से भी राहत मिल जाती है, परिवार सुरक्षित रहता है।
दीप प्रज्वलन के समय ॐ नमो भगवते यम देवाय मन्त्र का मानसिक जप करते रहें।
दीप जलने के बाद दक्षिण दिशा में मुंह करके कहें- हे मृत्यु के देव मुझे और मेरे परिजनों को संरक्षण प्रदान करें, मैं आपसे शपथ पूर्वक वादा करता हूँ कि भविष्य में कभी किसी पर अन्याय नही करूंगा.
छोटी दीपावली पर प्रज्वलित ये दीपक वास्तव में अभेद सुरक्षा उत्पन्न करता है। लोक मान्यता है कि दीवाली की रात कुछ लोग बदनीयती से ब्लैक मैजिक करते हैं । आज की रात यम को समर्पित दीप दान मृत्यु भय से बचाता है ।
शिव शरणं