12 October 2018, शुक्रवार
सभी अपनों को राम राम
जीवन को सुखी बनाने के लिये शिव गुरू से अधिक प्रभावी कुछ नहीं.
शिव शब्द का मतलब ही शुभ और सुख होता है. प्रतिदिन सुबह उठते ही शिव गुरू से सुखों की मांग करें.
विधि….
सोकर उठते ही दोनों हाथों को आपस में रगड़ें.
फिर हाथ चेहरे पर रखकर हल्के हल्के रगड़ें
शिव गुरू से प्रार्थना करें, कहें- हे शिव आप मेरे गुरू हैं मै आपका शिष्य हूं मुझ शिष्य पर दया करें. मुझे सपरिवार सदैव सुखी बनायें रखें. इसे तीन बार दोहरायें.
फिर भगवान शिव को एेसा करने के लिये धन्यवाद दें.
जब कभी मन परेशान हो या कोई समस्या उलझन का कारण बनें. तब उपरोक्त विधि को कुछ मिनटों तक दोहरायें. पाएंगे कि समस्या का समाधान सामने आ गया.
हर दिन बोलो शिव शरणम्
सभी साधक एक दूसरे के सम्बोधन में *राम राम के साथ शिव शरणम्* कहें इससे दूखों की उर्जा दूर होती है, सुखों की राह प्रसश्त होती है.
शिव शरणं
जय माता दी