सभी को राम राम
केरल में बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास हेतु मृत्युंजय योग फाउंडेशन ने आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम का गठन किया गया है. राकेश जयसवाल जी के नेतृत्व में केरल में मृत्युंजय योग फाउंडेशन की तरफ से बाढ़ आपदा पीड़ितों की सेवा सहायता प्रारम्भ कर दी गयी है। आज कालीकट जिले में मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। कल दो मेडिकल कैम्प लगाए जाएंगे। यह सारा कार्य एनर्जी गुरु राकेश आचार्य स्वयं अपनी देख रेख व मार्गदर्शन में संचालित कर रहे है.
प्रथम चरण में मृत्युंजय टीम पीड़ितों को भोजन, कपड़ा और दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित करेंगी और मेडिकल सहायता उपलब्ध कराईगी.
साथ ही मृत्युंजय योग फाउंडेशन की तरफ से एक गांव अडाप्ट करेंगी. 1000 परिवारों को एक माह का राशन, बर्तन व घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुयें प्रदान करके लोगों के पुनर्वास में सहयोग करेगी.
दूसरे चरण में घर, सामुदायिक भवन व स्कूल भी बनाये जाने की योजना है.
सबका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है.