सावन में शिवलिंग पर 2 फूल चढाकर हर कामना पूरी करने की विधि

19875646_441568089563278_350146291147145770_nसभी अपनों को राम राम
आज से कामना पूरक सावन का आरम्भ हो चुका है।
जो साधक अपनी किसी भी कामना को पूरा करना चाहते हैं वे आज से 7 अगस्त सावन की पूर्णिमा तक बिना नागा स्वेतार्क पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाएं।
इस प्रयोग से कामना छोटी हो या बड़ी पूरी जरूर होती है
स्वेतार्क को सफेद मदार या सफेद आक या सफेद अकौड़ा भी कहा जाता है। इसका आभामण्डल 50 मीटर से भी अधिक होता है।
आमतौर पर किसी कामना को पूरा करने के लिये 11 मीटर का ऊर्जा क्षेत्र (आभामण्डल) जरूरी होता है। सामान्य व्यक्ति का आभामण्डल 5 से 9 फीट होता है।
उसको बढ़ाकर 11 मीटर या अधिक करने के लिये पूजा पाठ, यज्ञ हवन, साधनाएं आदि का सहारा लिया जाता है।
प्रायः लोगों के मन की नकारात्मकता इसमे रुकावट पैदा करती है। वह दूषित करके ऊर्जाओं को 11 मीटर तक विस्तारित नही होने देती।
शिवलिंग पर स्वेतार्क इसमे सहायता करता है। शिवलिंग साधक की नकरात्मकता को खींचकर पाताल अग्नि में पहुंचाकर जला देते हैं। सावन में शिवलिंग के शोधन की क्षमता कई गुना बढ़ी होती है।
शिवलिंग द्वारा नकारात्मकता हटाते ही स्वेतार्क उसी समय ऊर्जाओं का विस्तार कर देता है।
सूर्य हर दिन 1 डिग्री चलता हुआ 30 दिन यानी महीने में एक राशि चल लेते हैं। जिसका असर हर ग्रह पर पड़ता है। इसलिये इस अनुष्ठान को महीने भर में पूरा किया जाता है। ताकि ग्रहों से मिली नकारात्मकता भी पूरी तरह हट जाए।

विधि- पहले दिन जितने
स्वेतार्क पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाएं सावन के आखिरी दिन तक उतनी ही संख्या में चढ़ाएं। फूलों की गिनती कम या ज्यादा न करें।
2 फूल रोज चढ़ाएं।
संकल्प- हे शिव गुरु मैं आपको साक्षी बनाकर सावन का स्वेतार्क अनुष्ठान कर रहा/रही हूं , इसे स्वीकार करें और साकार करें।
आपका धन्यवाद।
आवश्यकता- विश्वास की
परहेज- आलोचना न करें

ये प्रयोग कभी विफल नही जाता।
आपका जीवन सुखी हो यही हमारी कामना है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: