अपना सवाल पूछें
राम राम
धर्म का मजाक सीरीज में गुरु जी द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे पूजा पाठ के वैज्ञानिक पक्ष को लेकर कई तरह के सवाल आ रहे हैं.
आप भी किसी विशेष विषय पर वैज्ञानिक चर्चा चाहते हैं तो कमेंट में अपना सवाल लिख दें.
गुरु जी ने दोहराया है कि वे भगवान के ही बनाये विज्ञान पर चर्चा कर रहे हैं. जिसके द्वारा ईश्वरीय शक्तियों का सटीक उपयोग किया जाता है. इससे परम्पराओं और रूढ़ियों की जकड़न टूटेगी और हमारे लिये तत्पर दैवीय शक्तियों की सही तस्वीर सामने आएगी.
इस सीरीज का अर्थ भगवान को नकारना नही है. बल्कि मानव हित में भगवान की शक्तियोंका सरल उपयोग सामने लाना है.
…. टीम मृत्युंजय योग