इन दिनों सोसल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक धर्म गुरू से एक लड़की ने पूछा है कि शिवलिंग पर हजारों लीटर दूध चढ़ाकर बर्बाद कर देने की बजाय उसे जरूरत मंदों को दे दिया जाना चाहिये.
आप लोग इस पर अपनी राय दें.
1. क्या शिंवलिंग पर दूध, पानी आदि चढ़ाने से भगवान खुश होते हैं.
2. क्या शिवलिंग पर दूध नही चढ़ाया जाना चाहिये.
3. क्या एेसे सवाल पूछने वाले शरारती हैं.
4. क्या एेसे सवाल पूछने वाले सही हैं.